Who is Radha Rama Mannar: प्रभास की ‘सालार’ में ‘राधा रमा मन्नार’ कौन हैं? जानिए एक्ट्रेस के बारे में दिलचस्प बातें

By Ajay Gore

Published On:

Follow Us
Who is Radha Rama Mannar

Who is Radha Rama Mannar: केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार : पार्ट 1 – सीज़फायर‘ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। प्रभास की ‘सलार’ फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस फिल्म में प्रभास से ज्यादा एक अभिनेत्री ने ध्यान खींचा है। वो हैं फिल्म में राधा रमा मन्नार (Who is Radha Rama Mannar) का रोल निभाने वाली अभिनेत्री श्रीया रेड्डी। आइए जानते हैं कि कौन हैं श्रीया रेड्डी?

राधा रमा मन्नार के किरदार में श्रेया ने खींचा सबका ध्यान (Who is Radha Rama Mannar)

Who is Radha Rama Mannar
Who is Radha Rama Mannar

सालार में श्रुति हासन हीरोइन हैं, लेकिन श्रेया रेड्डी ने भी अपना जलवा बिखेरा है। फिल्म में उन्होंने राधा रमा मन्नार का किरदार निभाया है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है। उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। श्रीया पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

फिल्म में श्रिया का रोल

सालार फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है जिसमें दो दोस्तों के बीच की दोस्ती और दुश्मनी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के बीच की केमिस्ट्री काफी दमदार है। फिल्म के एक्शन सीन्स भी काफी शानदार हैं।

सालार में खानसार नाम का एक साम्राज्य है। इस साम्राज्य में राधा रमा मन्नार का आतंक है। राधा जो कहती है, वही होता है, ऐसा खानसार की जनता मानती है। खानसार पर कब्जा करने के लिए राधा किसी भी हद तक जाती है। राधा की जबरदस्त एक्टिंग श्रीया रेड्डी ने निभाई है।

श्रिया रेड्डी कौन हैं?

Who is Radha Rama Mannar
Who is Radha Rama Mannar

श्रिया रेड्डी ने 2002 में तमिल फिल्म “समुराई” से डेब्यू किया से और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने “ब्लैक”, “थिमिरू” और “कांचीवरम” जैसी फिल्मों में एक्टिंग कियी है।

श्रिया रेड्डी ने कई टेलीविजन शो और रियलिटी शो में काम किया है। वह एक वीडियो जॉकी भी हैं और उन्होंने कई संगीत वीडियो और विज्ञापनों में काम किया है।

श्रेया रेड्डी पूर्व भारतीय क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं। उनके पति विक्रम कृष्णा एक फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। विक्रम कृष्णा साउथ एक्टर विशाल के भाई हैं, इसलिए श्रेया रेड्डी विशाल की भाभी हैं।

ALSO READ: Prabhas Salaar Fees: सालार’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

ALSO READ: Salaar Song Out: प्रभास की ‘सालार’ का पहला गाना रिलीज़! ‘सूरज ही छाँव बनके’, दो दोस्तों की है कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment