सफेद बालों से हो परेशान तो अपनाएं यह तरीके – TaazaTime.com

सफेद बालों से हो परेशान तो अपनाएं यह तरीके

5 Min Read
White Hair Home Redies

White Hair Home Redies: आजकल समय से पहले बाल सफेद होना एक आम बात बन चुकी है और बाल सफेद होना लोगों के लिए एक समस्या बन चुका है लोग बाल सफेद होने पर कम उम्र में ज्यादा उम्र दराज के लगने लगते हैं जिससे कि उनकी परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है आज के इस लेख के अंदर हम बालों को कैसे वापिस से ब्लैक किया जाए इसके बारे में जानकारी देंगे तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढना ।

इस लेख में हम आपको 2 से 3 ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जैसे कि आपके सफेद बाल काले होने लग जाएंगे तो चलिए उन घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं ।

आंवला का इस्तेमाल करें

बालों के लिए आंवला का इस्तेमाल बहुत अच्छा माना गया है आंवले के अंदर बहुत से पोषक तत्व होते हैं जैसे कि विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट ही होते हैं जैसे कि हमारे बालों को आंवला सफेद होने से रोकता है और सफेद बालों को काले करने में मदद करता है तो आप आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने सफेद हुए बालों को वापिस से काला कर सकते हैं और आगे आने वाले बालों को सफेद होने से भी रोक सकते हैं ।

White Hair Home Redies

आंवले को इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच नारियल का तेल लेकर इसमें दो चम्मच आंवले का पाउडर मिलाएं और इन दोनों का एक पेस्ट बना लें फिर बाद में तेल को थोड़ा गर्म कर लें जब तेल थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे स्कैल्प और अपने बालों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें फिर बाद में सुबह उठकर अपने बालों को अच्छी तरह से शैंपू से धो ले ऐसा आपको सप्ताह में एक से दो बार करना चाहिए

मेथी के बीज का इस्तेमाल करें

White Hair Home Redies

सफेद बालों के लिए मेथी के बीजों का इस्तेमाल भी किया जाता है मेथी के बीज के अंदर मौ एसेंशियल एमिनो एसिड पाया जाता है जिससे कि समय से पहले बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है मेथी के बीज का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक चम्मच मेथी के बीज को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रखना है फिर सुबह इस को पीसकर पेस्ट बना लें और फिर अपने बालों पर लगाएं लगभग एक घंटा लगा कर आपको अपने बालों को फिर शैंपू से अच्छी तरह धो लें ऐसा आपको हफ्ते के अंदर 1 से 2 बार करना चाहिए ।

यह भी जाने :

  1. जाने: तेजी से मोटापा कम कैसे करें | Weight Loss Tips
  2. पुनीत सुपरस्टार की कितनी संपत्ति है 
  3. बारिश के टाइम क्या नहीं खाना चाहिए

ब्लैक टी का इस्तेमाल करें

White Hair Home Redies

आप अपने सफेद बालों को वापिस से काले करने के लिए ब्लैक टिक्का या इस्तेमाल कर सकते हैं ब्लैक टी के अंदर बहुत से तत्व पाए जाते हैं जैसे कि कैफ़ीन, गैलिक एसिड, कैटेचिन जैसे कई तत्व पाए जाते हैं जो कि आपके बालों को रंग देने के लिए आपकी मदद करते हैं ब्लैक टी का इस्तेमाल करने से सफेद बाल नेचुरली काले होने लगते हैं इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक कप में पानी में एक चम्मच लिखती डालकर इसको उबालने और फिर पानी ठंडा होने के बाद इसको अपने बालों पर लगाएं कुछ मिनट तक मसाज करने के बाद इसको 1 घंटे बाद शैंपू से अच्छी तरह से धो लें इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से 4 बार जरूर करना चाहिए

वर्तमान समय में कई लोगों को बहुत सी समस्याएं हैं जिसमें से सफेद बाल एक समस्या है अगर आप की भी यही समस्या है तो आप इन ऊपर दी गई चीजों में से एक चीज अपनाकर अपने बालों को काला कर सकते हैं

Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है ताजा टाइम इसके सत्य होने का दावा नहीं करता है ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version