WhatsApp Pink scam: जब भी आपको आपके व्हाट्सएप में मैसेज आए कि इस लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप का पिंक वर्जन डाउनलोड करिए जो व्हाट्सएप द्वारा ऑफीशियली लॉन्स किया गया है, गलती से भी इस लिंक पर क्लिक मत करना आपका फोन हैक हो जाएगा
WhatsApp Pink scam क्या है
हैकर्स द्वारा यूजर्स का डाटा और फाइनेंसियल इंफॉर्मेशन चुराने के लिए एक पिंक व्हाट्सएप बनाया है। जो व्हाट्सएप जैसा ही काम करता है और वह व्हाट्सएप से ज्यादा फीचर देता है और यूजर्स का डाटा चुरा लेता है और फिर फोन हैक कर लेता है।
यह लिंक आपको आपके दोस्त द्वारा भेजा जाएगा जो व्हाट्सएप पिंक द्वारा उनका फोन हैक करके वह उसके कांटेक्ट को अपना लिंक भेजते हैं और फोन हैक कर लेते हैं। अगर आपको भी आपके दोस्त द्वारा पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड करने का मैसेज आए तो समझ लीजिए कि उसका फोन हैक हो चुका है और पिंक व्हाट्सएप उनके फोन का कंट्रोल लेकर उनके व्हाट्सएप से आपको लिंक भेजते हैं और आप तुरंत डाउनलोड कर लेते हो । अगर गलती से भी आपको यह लिंक मिले तुरंत डिलीट कर दीजिए, इसलिए गलती से भी यह लिंक पर क्लिक ना करें और डाउनलोड ना करें ।
WhatsApp Pink scam कैसे काम करता है
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि व्हाट्सएप पिंक स्केम कैसे काम करता है।
उपयोगकर्ता को स्कैमर द्वारा एक लिंक भेजा जाता है जिसे वह कहते हैं कि यह ऑफिशियल व्हाट्सएप द्वारा अपडेट करने के लिए भेजा गया है।
अगर आप गलती से भी इस लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप को अपडेट करते हो तो आपके मोबाइल में मलेशियस सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएंगे। डाउनलोड करते ही आपके फोन का कंट्रोल ले लेंगे और आपके फोन से कांटेक्ट डिटेल्स, फोटोस और बैंक डिटेल्स, ओटीपी चुरा लेंगे। और आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट को व्हाट्सएप में मलेशियस सॉफ्टवेयर का लिंक भेज देंगे और उनका फोन भी हैक हो सकता है।
WhatsApp Pink scam से कैसे बचें
आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा यह व्हाट्सएप पिंक डाउनलोड करने के लिए लिंक मैसेज मैं भेजते है तो तुरंत ही उस कांटेक्ट को ब्लॉक कर दीजिए।
मुंबई पुलिस ने लोगों से कहां है कि आप ऐप्स डाउनलोड करते हो तो एप्स प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से ही डाउनलोड करें और फोन में बैंक डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड डीटेल्स शेयर ना करें।
WhatsApp Pink Uninstall कैसे करें
जैसे ही व्हाट्सएप पिंक आपके फोन में डाउनलोड होगा, वह ऐप से गायब हो जाएगा और इसे आप आसानी से अनइनस्टॉल भी नहीं कर सकोगे।
व्हाट्सएप पिंक अनइंस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल के सेटिंग में हाइड एप्स के सेक्शन में जाइए और वहां से व्हाट्सएप पिंक को अन हाइड कर दीजिए अब आप आसानी से अनइंस्टॉल कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई होने वाली टीम्स
क्रिकेट में Wanindu Hasaranga ने की वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी