भारत ने पीछले 10 साल में बहुत ही ग्रो किया है और दिन पे दिन हमारे देश का टेक्नोलोजी ग्रो कर रहा है भारत ने एक ऐसा सुबिधा लाया है जिस से हम UPI ATM से पैसा निकल सकते है सभी क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI ATM से पैसा निकालने का सर्विस लॉन्च किया है. बैंक ने अपने 6000 ATM पर UPI ATM का नया सुविधा शुरू की है इस सर्विस को शुरू करने की लिए 8 सितंबर को बैंक की तरफ से घोसड़ा किया गया था अब आप सभी ATM पर अब कार्ड के बिना UPI की मदद से पैसे निकाल सकते है बीते हुऐ पीछले हफ्ते में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में UPI ATM सर्विस को लॉन्च किया गया था. हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने भारत में पहली बार इस बैंकिंग फेसिलिटी की शुरुआत किया है ।
UPI ATM का इस्तेमाल कैसे हों सकता हैं?
Bank of Baroda UPI ATM के इस्तेमाल करने के लिए पहले ATM पर जाना है और ATM मशीन में “UPI Cardless Cash” ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा जो एटीएम स्क्रीन पर दिखेगा अब अपको कैश निकासी वाले विकल्प को चुनना होगा अब आपके सामने एक QR Code आएगा जिसे अपने मोबाइल फोन UPI ऐप से स्कैन करें और जिस बैंक अकाउंट को सलेक्ट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें जैसे ही आप सेलेक्ट करते है आपसे UPI पिन दर्ज करे ट्रांजैक्शन प्रोसेस को पूरा करें और आप का कैश अब ATM मसीन के बहार आ चुका होगा।
UPI पर क्या हैं नया फीचर्स?
NPCI(National Payments Corporation of India) ने कुछ ददिन पहले इस पेमेंट को प्लेटफॉर्म को यूपीआई का भुगतान विकल्प पेश किए है इनमें बोलकर भुगतान करने की सेवा भी शामिल है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर 10 साल में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश के पेश किया है।
NPCI(National Payments Corporation of India) नेb‘Hello UPI’ को पेश किया है जिसमें ऐप, फोन कॉल और IOT (Internet of Things) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है. NPCI ने कहा कि UPI पर ‘क्रेडिट लाइन’ (UPI Credit Line) सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से प्री-अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा भी दिया जाइएगा इसके अलावा, अन्य उत्पाद ‘Lite X’ का उपयोग कर के रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकते है ।
UPI ATM का सर्विस कहा कहा मौजूद है?
UPI के इस सर्विस को जल्दी ही लांच किया है मुंबई से इस की शुरूआत किया गया है और इस सेवा का धीरे धीरे देश भर में और गांव छेत्र में भी लगाया जाएगा कब तक इस काम को पुरा किया जा सकता है इस की कोई जानकारी मौजूद नही है।
एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
UPI ATM से एक बार में 6000 रुपए निकाल सकते है UPI ऐप का उपयोग करके कई बैक से पैसा निकल सकते है इसको बैक के अलग-अलग बैंक के कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़े : NPCI
Vivo V23 Pro 5G : Vivo के इस स्मार्टफोन की कीमत और 108MP कैमरे संग है फुल HD+ डिस्प्ले