वेस्टइंडीज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले से इस खिलाड़ी को निकाल दिया टीम से – TaazaTime.com

वेस्टइंडीज ने क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले से इस खिलाड़ी को निकाल दिया टीम से

2 Min Read
वेस्टइंडीज क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर यानीक कारियां-केविन सिनक्लेयर

वेस्टइंडीज क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर

क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम तीन मुकाबले खेलेंगी। यह तीन मुकाबले जिंबाब्वे में खेलें जाएंगे। नाक में फ्रैक्चर होने की वजह से यानीक कारियां को रिप्लेस किया है।

उनकी जगह केविन सिनक्लेयर को टीम में शामिल किया है, वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में।

ट्रेनिंग के दौरान यानीक कारियां को नाक का फैक्चर हो गया था, इसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं। ऑफ स्पिनर केविन सिनक्लेयर उनकी जगह लेंगे। केविन सिनक्लेयर 29 जून को की टीम में शामिल हुई है।

सुपर सिक्स मुकाबले में 1 जुलाई को वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। यह मैच जिंबाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज के 0 पॉइंट है।

सिनक्लेयर की उमर 23 साल है और वह अब तक चार ओडीआई मैच खेल चुके हैं।  इसमें उन्होंने यूएई के खिलाफ 24 रन देकर चार विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़े

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ये चार टीमें बना सकती हैं जगह, वीरेंद्र सेहवाग ने बताए नाम

सिनक्लेयर अब तक ओडीआई में 9 विकेट ले चुके हैं 16.33 के इकोनामिक रेट के साथ।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ग्रुप मैच वेस्टइंडीज जिंबाब्वे और नीदरलैंड के सामने हार गई थी। अगर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो वेस्टइंडीज को श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान के सामने अपने मैच जीतने होंगे।

वेस्टइंडीज 5 जुलाई को ओमान के खिलाफ अपना सुपर सिक्स का दूसरा मुकाबला खेलेगी और 7 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। अगर टीम स्कॉटलैंड और  श्रीलंका को सुपरसिक्स मुकाबले में हरा ऐंगे तो वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकते है।

नाक में फ्रैक्चर के चलते ऑलराउंडर यानीक कारियां वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले से बाहर हो गई है और उनकी जगह केविन  सिनक्लेयरने ली है । वह एक ऑफ स्पिनर है उसकी उम्र 23 साल है।

Source: Cricketworldcup

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version