क्रिकेट में Wanindu Hasaranga ने  की वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी – TaazaTime.com

क्रिकेट में Wanindu Hasaranga ने  की वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

2 Min Read

Wanindu Hasaranga, ODI क्रिकेट में वानिंदू हसारंगा ने वकार यूनिस के 33 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है। 1990 में वकार यूनिस ने लगातार तीन मैच में पांच विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया था। वानिंदू हसारंगा ने लगातार तीन मैच में पांच विकेट  लेकर वह दुनिया के इकलौते स्पिनर बन गए है । 2019 हसरंगाने ओ डी आई क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Sri Lanka VS Ireland: ODI World Cup Qualifier में श्रीलंका ने आयरलैंड को 133 रन से हराकर सुपर सिक्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदू हसारंगा ने 5 विकेट लिए है। 31 ओवर में
आयरलैंड की टीम 192 रन बनाकर ओलआऊट हो गई थी।

आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन का टारगेट आयरलैंड को दिया था। श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने 103 रन बनाए, दिमुथ करुणारत्ने का वनडे क्रिकेट में यह पहला शतक है और इसी शतक के साथ उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट में 1000 रन  पूरे किए।और सदीरा समारविक्रमा ने 82 रन बनाए । वानिंदू हसरंगा ने 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट लिए।

बता देकी आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडायर ने श्रीलंका के खिलाफ 46 रन देकर 4 विकेट और बैरी मैकाथीॅ ने 3 विकेट लिए इस मैच मे।

वानिंदू हसरंगा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने से पहले यूएई के खिलाफ मेच में 24 रन देकर 6 विकेट लिए वही ओमान के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यानी वानिंदू हसरंगा ने लगातार तीन मैच में 5 विकेट हौल करके पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है ।

वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में हसरंगा ने सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं।
हसरंगा का इकोनामी रेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच में 3.24 है जो किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए कम से कम 10 विकेट में से श्रेष्ठ है।

इसे भी पढ़े:

वायरल वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने चखा भारतीय चाट और जलेबी का स्वाद

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version