12GB तक रैम और 50MP वाला कैमरा के साथ Vivo Y17s लॉन्च हो सकता है जानें फुल डिटेल ।

taazatime.com
4 Min Read
Vivo Y17s

Vivo ने कई अच्छे और बेहतरीन स्मार्टफोन दिया है जिसमे से ज्यादातर फ़ोन सक्सेसफुल ही रहे है भारत में Vivo Y17s को लॉन्च कर दिया है यह एक मिड-रेंज कैटेगरी का फ़ोन है इस फ़ोन खास बात है कि फोन में वॉटरड्रॉप डिजाइन दिया गया है जो 6.65 इंच की LCD स्क्रीन है। वहीं, इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कई अच्छा क्वॉलिटी भी है जो आगे हम जानने वाले है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आज के ब्लाग में हम जानने वाले हैं ।

Vivo Y17s Full Specifications

General

BrandVivo
ModelY17s
Price in India₹11,499
Release date2nd October 2023
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)163.74 x 75.43 x 8.09
Weight (g)186.00
IP ratingIP54
Battery capacity (mAh)5000
Removable batteryNo
Fast chargingProprietary
ColoursForest Green, Glitter Purple

Vivo Y17S Display

Vivo के इस नए स्मार्टफोन में 6.56 इंच HD प्लस स्क्रीन डिस्पले है जिसमे 1612 × 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 269PPI सपोर्ट है इस रिफ्रेश रेट आप गेमिंग नॉर्मल कर सकते है।

Vivo Y17s Camera 

कैमरा आज़ हर किसी के लिए जरुरी हो चुका है Vivo Y17s में दो डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP का लेंस कैमरा दिया है फोन से विडीयो काल और सेल्फी के लिए लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।

Vivo Y17s Prosessor 

Vivo Y17s में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है दिया गया है इस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें दो 2.0 GHz Cortex-A75 कोर और छह 1.8 GHz Cortex-A55 कोर हैं, इसमें Mali-G52 MC2 GPU भी दिया गया है ।

YouTube video

Vivo Y17s RAM 

Vivo Y17s को भारत में केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 4GB RAM + 128GB स्टोरेज। इसका मतलब है कि फोन में 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रो SD card भी लगा के 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि, Vivo Y17s को सिंगापुर में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है लेकिन इसका ये वाला वैरेंट भारत में नही लॉन्च हुआ है लेकिन ये संभव है कि यह वेरिएंट भारत में भी जल्द ह उपलब्ध हो सकता है।

Vivo Y17s Battery 

Vivo Y17s में 5,000mAh की बैटरी है यह बड़ी बैटरी है फोन को एक बार चार्ज करने पर आपको पूरे दिन चलाने की क्षमता दे सकता है Vivo Y17s को चार्ज करने के लिए 15W की फास्ट चार्जिंग भी है, फ़ोन के बैटरी को जल्दी से चार्ज करने में हेल्प करता है फ़ोन को 50% चार्ज होने में एक घंटे लग सकता है।

Vivo Y17s Price

Vivo Y17s की भारत में शुरुआती कीमत ₹11,499 है। यह कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹12,499 है लेकिन इस फोन का 4GB और 128GB स्टोरेज वाला वैरेंट भारत में नही आया है इस वारेंट को आने में कुछ समय लग सकता है इस फ़ोन में ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर के फ़ोन मार्केट में या आनलाइन मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment