CLOSE AD
Ekchokho.com 🇮🇳

Upcoming Movies And Web Series December 2023: दिसंबर की सर्द में आ रही ये धमाकेदार फिल्मे और वेब सीरीज !

Published on:

Upcoming Movies And Web Series December 2023

हमारे एक और बेहतरीन लेख में आपका स्वागत है. आज के इस बेहतरीन लेख में हम बात करने जा रहे है, दिसम्बर के महीने में आने वाली मूवीज और वेब सीरीज (Upcoming Movies And Web Series December 2023) बारे में. इस साल हमे एक से बढ़कर एक फिल्मो एवं वेब सीरीज का अद्भुत समागम देखने को मिला है. हर महीने कोई ना कोई वेब सीरीज या फिल्म देखने को मिली है. साल के अंत में हमे कुछ और धमाकेदार फिल्मे और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी.

इन फिल्मो में से कई है जिनका आप लम्बे समय से प्रतीक्षा भी कर रहे है. मनोरंजन के इस दौर में लोग फिल्मो के साथ साथ वेब सीरीज देखने में भी काई रुची रखते है.

Upcoming Movies And Web Series December

MovieRelease DatePlatform
DhoothaDecember 1, 2023Prime Video
The ArchiesDecember 7, 2023Netflix
ChamakDecember 1, 2023SonyLIV
Mission RaniganjDecember 1, 2023Netflix
Kadak SinghDecember 8, 2023ZEE5
Upcoming Movies And Web Series December

Dhootha (धुधा)

इस Upcoming Movies And Web Series December 2023 के लिस्ट में पहले स्थान पर वेब सीरीज Dhootha (धुधा) आती है. यह नागा चैतन्य की डेब्यूट वेब सीरीज होने वाली है. नागा चैतन्य एक बेहद ही प्रयोग धर्मी अभिनेता के रूप में जाने जाते है. यह दक्षिण भारत के जाने माने अभिनेता है. आपको इनके वेब सीरीज में बेहतरीन कहानी के साथ ही अच्छी स्क्रीनप्ले भी देखने को मिलेगी. इस वेब सीरीज में नागा एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे. इस वेब सीरीज में आपको Parvathy Thiruvothu, Priya Bhavani Shankar, and Prachi Desai जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. यह एक आठ एपिसोड का वेब सीरीज है. यह 1 दिसम्बर से स्ट्रीम किया जाएगा.

The Archies (द आर्चिज)

इस Upcoming Movies And Web Series December 2023 के लिस्ट में पहले स्थान दुसरे स्थान पर आता है. द आर्चिज एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है. इस फिल्म की निर्माता जोया अख्तर है. इसमें आपको bollywood के बादशाह शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान भी देखने को मिल रही है. यह एक पूर्व निर्मित फिल्म का एडाप्टेशन है. इस फिल्म को आप netflix पर देख सकेंगे. यह फिल्म 7 दिसम्बर से स्ट्रीम होने जा रही है. इस फिल्म को काफी प्रयोगात्मक तरीके से बनाया जा रहा है. जोया अख्तर इसी तरके के फिल्मो के लिए जानी जाती है.

Upcoming Movies And Web Series December 2023
The Archies

Chamak (चमक)

इस Upcoming Movies And Web Series December 2023 के लिस्ट में तीसरे स्थान पर चमक आती है. यह एक म्यूजिकल थ्रिलर है. इसमें हम एक यंग रैपर को देख सकते है. यह पूरी कहानी इसी रैपर के इर्द गिर्द ही घुमती है. इस रैपर का नाम काला रहता है जो एक सिंगर बनाना चाहता है. इसी चाहत में वह कनाडा से पंजाब वापस आता है. इस बीच उसके मार्ग में ढेर सारे दिक्कते भी आती है. इस वेब सीरीज को आप 7 दिसम्बर से सोनी लिव पर देख सकते है. इस वेब सीरीज में परमवीर सिंह चीमा, मोहित मालिक, ईशा तलवार जैसे कलाकार दिख रहे है.

Mission Raniganj (मिशन रानीगंज)

इस Upcoming Movies And Web Series December 2023 के लिस्ट में चौथे स्थान पर Mission Raniganj आती है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. उनकी फिल्म जो कुछ महीने पूर्व ही थिएटर में लगी थी अब उसे OTT पर भी रिलीज़ किया जा रहा है. आपको इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल जाएंगे. इस फिल्म में हमे अक्षय कुमार के साथ ही परिणिति भी देखने को मिल रही है. यह फिल्म Netflix पर 1 दिसम्बर से स्ट्रीम की जा रही है.

Kadak Singh (कड़क सिंह)

इस Upcoming Movies And Web Series December 2023 के लिस्ट में पांचवे स्थान परKadak Singh आती है.यह यह बहु प्रतीक्षित फिल्म है. इसमें Bollywood के टॉप एक्टर Pankaj Tripathi दिख रहे है. पंकज अपनी बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है. यह एक क्राइम बेस्ड थ्रिलर है. इसमें आपको पंकज एक ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म को अनिरुधा रॉय ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को आप 8 दिसम्बर से देख सकते है. इसको आप ZEE5 पर देख सकते है.

ऐसे ही ढेर सारे मनोरंजक खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर धन्यवाद !

Read More:

Arbaaz Khan Breakup: एक बार फिर से काट कर चली गयी, मलाइका के लिए कही ये बात

Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: सैम बहादुर ने दुसरे दिन लपेटे इतने करोड़ !

Salaar Movie Release Date: इसके आगे KGF फेल है इतना एक्शन