TVS Raider 125 के खतरनाक लुक ने कायम किया अपना दबदबा, इस नवरात्रि खरीदें मात्र इतने रुपए की डाउन पेमेंट पर 

Sudhir Kumar
5 Min Read
TVS Raider 125

TVS Raider 125 अपने खतरनाक लुक से मार्केट में दबदबा बनाए रखने में कामयाब हो रही है। इसके कंपीटीटर्स इसके सामने घुटने टेकने को मजबूर हो रहे है। ऐसे शानदार बाइक को आप इस नवरात्रि कम डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक पर सबसे कम डाउन पेमेंट की ऑफर को पेश कर रही है। जिससे आप इस बाइक को मात्र 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। टीवीएस रेडर 125 एक लाजबाब बाइक है जो 4 वेरिएंट और 10 रंगों में उपलब्ध है।  

TVS Raider 125 Down Payment

टीवीएस रेडर 125 की कीमत 1.13 लाख रुपए ऑन रोड प्राइस से शुरू होता है। जिसे आप मात्र 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करना होगा। अगर आप 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर टीवीएस रेडर 125 को खरीदने हैं। तो इसमें आपकी ईएमआई 8% की ब्याज दर से 3 साल के कार्य अवधि के लिए 3,527 रुपए प्रति महीने की ईएमआई देनी पड़ती है। जिसे आप आसान किस्तों के साथ चुका कर टीवीएस रेडर 125 को अपना बना सकते हैं। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Specification

खतरनाक लुक में टीवीएस रेडर 125 टीवीएस की सबसे कम कीमत में मिलने वाली कंप्यूटर मोटरसाइकिल है। जो माइलेज के साथ शानदार लुक प्रदान करता है। टीवीएस ने इसे बजाज पल्सर एनएस 125 और होंडा एसपी 125 को टक्कर देने के लिए तैयार किया है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Design

टीवीएस रेडर 125 के डिजाइन में बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सीट, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल और एक इंजन काउल डिजाइन को शामिल किया गया है। और सुविधा में एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ एक एलईडी हेडलाइट, एक एलईडी टेललाइट की सुविधा भी मिलती है। 

TVS Raider 125 Features

टीवीएस रेडर 125 के फीचर्स में 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, गियर पोजीशन, इंजन गेज, सर्विस इंडिकेटर, वास्तविक समय जैसे रीड आउट को दर्शाता हैं। इसके अलावा इसके आधुनिक फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम,  इसके टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ वॉइस एसिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे सुविधा का उपयोग इसके डिस्प्ले पर पा सकते हैं। इसमें आपको अलग से एक यूएसबी चार्जर की सुविधा भी मिलती है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125
Engine124.8cc Single-Cylinder, Air-Cooled, 3-Valve Engine
Power Output11.2 bhp @ 7,500 RPM
Torque11.2 Nm @ 6,000 RPM
Transmission5-Speed Gearbox
SuspensionTelescopic Front Fork (Front), Preload-Adjustable Rear Monoshock (Rear)
Brakes (Front)Drum (Base Variant), Disc (Top Variant)
Brakes (Rear)Drum (Both Variants)
Fuel Tank Capacity10 liters
MileageApproximately 60 km/liter
FeaturesFull Digital Instrument Cluster (Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Odometer, Gear Position, Engine Gauge, Service Indicator, Real-time Clock) Smartphone Connectivity, Bluetooth Connectivity, Voice Assist Navigation System, USB Charger
TVS Raider 125 Features
YouTube video

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस रेडर 125 डिजाइन के साथ-साथ एक पावरफुल इंजन जो 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व  इंजन से संचालित की गई है। यह 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पिक टॉक जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

TVS Raider 125 Breaking System

टीवीएस रेडर 125 के सस्पेंशन कार्य को करने के लिए इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की ओर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया हैं। और इसके सुरक्षा सुविधा में आपको संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसके बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को शामिल किया गया है। और इसके टॉप वैरियंट में आपको आगे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 Mileage

टीवीएस रेडर 125 का कुल वजन 127 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है क्योंकि टीवीएस रेडर 125 एक माइलेजेबल बाइक है इसलिए यह 60 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज प्रदान करती है। टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS 125 और Honda SP 125 से होता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment