TVS Apache RR 310 EMI Plan : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम टीवीएस अपाचे 310 है. यह एक 310 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक धाकड़ रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक है. और इस बाइक को इसके लुक की वजह से भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. और उसके साथी यह टीवीएस अपाचे आरआर भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और दो बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. आगे इसकी कम EMI प्लान की जानकारी दी गई है.
TVS Apache RR 310 On Road price
अगर इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 3,10,702 लाख रुपया हैं. और उसके साथ ही यह बातें बाजार में दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है पहले रेसिंग रेड और टाइटेनियम ब्लैक. और उसके साथी इस बाइक में 810 mm की सीट दी जाती है. और इस बाइक का वजन 174 किलो का है.
Feature | Specification |
Engine Capacity | 312.2 cc |
Mileage – ARAI | 34.7 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 174 kg |
Fuel Tank Capacity | 11 litres |
Seat Height | 810 mm |
TVS Apache RR 310 EMI Plan
अगर इस बाइक को आप खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. जिसमें 31000 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालों के लिए 6% ब्याज दर के साथ 8,397 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं.
TVS Apache RR 310 Feature list
टीवीएस की इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं. जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेवीगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्मार्ट कनेक्टिविटी, समय देखने के लिए क्लॉक और इसके और सारे फीचर में एलईडी हेडलाइट,एलइडी तैल लाइट, एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट जैसी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.
Feature | Details |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Navigation | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional Features | SmartXonnect, Throttle control with multiple ride modes, Brake Fluid (DOT 4), Air Filter – Dry Paper Filter, Instrumental Cluster, Idle speed – 1700 ± 200 rpm, Muffler – Single pipe and single body design, Acceleration 0-2 sec (speed in km/h) – 46.77 km/h, Glide Through Technology+, Control Cubes, Windshield, Throttle By Wire, Maximum Power – Urban / Rain – 25.8 PS @ 7700 rpm, Maximum Torque – Urban / Rain – 25 Nm @ 6700 rpm, Maximum Speed – Urban / Rain Mode – 125 Kmph, Day Trip Meter, Overspeed Indication, Dynamic Rev Limiter Indication |
Seat Type | Split |
Handle Type | Two Piece Forged Handle Bar |
Body Graphics | Racing-Style Graphics |
Clock | Digital |
Step-up Seat | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
TVS Apache RR 310 Engine Specification
टीवीएस अपाचे आरआर को पावर देने के लिए इसमें 312 सीसी का 4 स्टॉक का SI सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है. और इस इंजन की मैक्स टॉक 27.3 Nm के साथ 7700 rpm की मैक्स टॉक यह इंजन जनरेट करता है. और इसकी मैक्स पावर 34 PS के साथ में 9700 आरपीएम की मैक्स पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. और उसके साथ ही इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो कि इसको 33 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल कर के देती है.
TVS Apache RR 310 Suspension and brakes
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ Inverted Cartridge Telescopic Fork सस्पेंशन और पीछे की तरफ Two Arm Aluminium Die-Cast Swingarm, Mono Tube, Floating Piston Gas Assisted Shock Absorber सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है और ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है.
TVS Apache RR 310 Rivals
टीवीएस अपाचे आरआर 310 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसके प्रमुख कुछ राइवल्स है जैसे KTM RC 390, Hero Karizma XMR, BMW G 310 RR जैसी बाइक से इसका मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े ; Bajaj Dominar 400 इस शानदार मोटरसाइकिल के जाने कीमत और फ़ीचर
इस पोस्ट को भी पढ़े ; Honda Unicorn specification, price and feature list