Triumph Scrambler 400X भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर तुरंत खरीद लेंगे आप 

Sudhir Kumar
4 Min Read
Triumph Scrambler 400X

Triumph Scrambler 400X: ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रायंफ ने भारत में अपनी नई पेशकश ट्रायंफ स्क्रैंबलर 400 को लांच किया है। जो कि यह ट्रायम्फ की दूसरी सबसे बड़ी पावरफुल और किफायती मोटरसाइकिल है। पिछले दिनों ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड 400 को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद अब Scrambler 400X को पेश किया है। यह बजाज के सहयोग से भारत में निर्मित किया गया है। नई Scrambler 400X और भी फीचर्स लोडेड है, इसमें आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को 2.63 लाख रुपए एक्स शोरूम पर लॉन्च की गई है। 

Triumph Scrambler 400X
Triumph Scrambler 400X

Triumph Scrambler 400X Style

नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X स्टाइल तत्वों में अपने छोटे भाई स्पीड के साथ साझा करती है। इसमें आपको गोल एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर, फ्यूल टैंक और समग्र शैली एक जैसा ही है। हालांकि इसे एक स्क्रैम्बलर के तौर पर तैयार किया गया है। जिससे आपको ऑफ रोडिंग करने में आसानी होगी। इसमें तुलनात्मक रूप से लंबा रुख, हेडलाइट ग्रिल, स्प्लिट सीट, हैंडलबार गार्ड और संशोधित एर्गोनॉमिक्स मिलता है। 

Triumph Scrambler 400X Features

नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X के फीचर्स में आपको एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। इसके साथ आपको एलइडी हेडलाइट, ट्रेक्शन कंट्रोल, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट, राइड-बाय-वायर, स्विचेबल एबीएस जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें आपको टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, वास्तविक समय, टर्न इंडिकेटर और स्टैंड अलर्ट जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं। 

FeatureDescription
ModelTriumph Scrambler 400X
Manufactured ByTriumph (in collaboration with Bajaj)
Price (Ex-Showroom)₹2,62,996
Engine399cc BS6 OBD2 Single-cylinder, Liquid-cooled Engine
Power Output39.5 bhp
Torque37.5 Nm
Transmission6-speed Gearbox
StyleOff-road Scrambler Style with LED Headlight, Turn Indicators, Split Seat, Handlebar Guard
FeaturesAnalog Speedometer, Semi-digital Instrument Cluster, LED Headlight, Traction Control, USB Port, Ride-by-Wire, Switchable ABS
Safety FeaturesSwitchable ABS, Slipper Clutch, Ride-by-Wire
SuspensionFront: USD Telescopic Forks (Largest Ground Clearance)<br>Rear: Mono-shock, Adjustable Handlebar
BrakesFront: 320mm Disc<br>Rear: 230mm Disc
WheelsFront: 19-inch, Rear: 17-inch
Weight179 kg (Lightweight with Commanding Riding Position)
RivalsYezdi Scrambler, Royal Enfield Scram 411
Triumph Scrambler 400X Features
YouTube video
Triumph Scrambler 400X
Triumph Scrambler 400X

Triumph Scrambler 400X Engine

नई ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में 399 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दी गई है। जो की अधिकतम पावर 39.5bhp की और 37.5nm की पिक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको रीडिंग के सुरक्षा के लिए स्विचेबल एबीएस, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर जैसे सुरक्षा से लैस की गई है। 

Triumph Scrambler 400X Safty

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को जैसे कि आपको मालूम है कि यह ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है । इसलिए इसमें आपको लंबी यात्रा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसे लटकाने के लिए सोने से तैयार यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, एडजस्टेबल हैंडलबार का प्रयोग किया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में आपको 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच की रियल पहियों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको आगे की ओर 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 230mm रियल डिस्क ब्रेक मिलता है। ये दोनों डिस्क ब्रेक को डुएल चैनल ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल से सुसर्जित है।

Triumph Scrambler 400X
Triumph Scrambler 400X

Triumph Scrambler 400X Rival

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और एक कमांडिंग राइडिंग पोजीशन के साथ लंबा व्हीलबेस के साथ इस गाड़ी का कुल वजन 179 किलोग्राम है। वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार एस Yezdi Scrambler और Royal Enfield Scram 411 से है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment