Train Food Through WhatsApp: इस तरह अपने WhatsApp से अपनी ट्रेन सीट पर मंगवाए खाना! – TaazaTime.com

Train Food Through WhatsApp: इस तरह अपने WhatsApp से अपनी ट्रेन सीट पर मंगवाए खाना!

4 Min Read

Train Food Through WhatsApp: हमारे देश भारत में अधिकतर लोग ट्रेन द्वारा सफर करना पसंद करते हैं और कई लोग तो ट्रेन के अंदर 12-12 घंटो तक सफर करते हैं। अब ऐसे में कई सारे लोगो को ट्रेन के अंदर भूख लग जाती हैं, जहाँ कई बार ट्रेन के अंदर खाना मंगवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।

पर अब ट्रेन के अंदर खाना मंगवाना बेहद ही आसान बन चूका हैं, भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिए नयी नयी सुविधा लाती रहती हैं जिससे ट्रेन में सफर करने वालो का सफर अच्छा हो सके। ऐसे ही भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेन पैसेंजर्स के लिए Train Food Through WhatsApp की सुविधा शुरू की हैं।

इस सुविधा की मदद से आप आसानी से सिर्फ WhatsApp के जरिए ही अपनी ट्रेन सीट पर बैठकर रेलवे Authorised रेस्टॉरेंट से अपने सीट पर ही खाना मंगवा सकते हैं, जिसके लिए आपको अपनी सीट से उठकर कही जाना भी नहीं पड़ेगा। तो चलिए अब हम जानते हैं कि Train Food Through WhatsApp आप कैसे कर सकते हैं।

Train Food Through WhatsApp

Train Food Through WhatsApp ऐसे होगा!

अगर आप ट्रेन में अपनी सीट पर बैठकर WhatsApp के जरिये खाना मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे Step by Step समझाकर जानकारी दी हुई हैं।

  • सबसे पहले आपको IRCTC eCatering के ऑफिसियल WhatsApp नंबर +91 87500 01323 को अपने फ़ोन में Save करना हैं।
  • अब आपको इस Save किए हुए नंबर पर अपना PNR नंबर को भेज देना हैं। जिसके बाद आपको तुरंत IRCTC की तरफ से एक लिंक आ जाएगी जिसके जरिये आप अपनी सीट पर खाना मंगवा सकते हैं।
Train Food Through WhatsApp
  • WhatsApp मैसेज पर आये लिंक पर क्लिक करते ही आपको जिस स्टेशन पर खाना चाहिए उसे Select करें और आपको जो भी खाना अपनी सीट पर मंगवाना हैं उसे चुन लें।
  • इसके जब आप अपना Order कर देंगे, तब जिस स्टेशन पर आपको खाना चाहिए उस स्टेशन पर आपकी सीट पर खुद खाना आ जाएगा। आपको इसके लिए कही भी जाना नहीं पड़ेगा।

इस तरीके से आप बेहद ही आसानी से Train Food Through WhatsApp अपनी सीट पर ही आर्डर कर सकते हैं।

इतने लोग उठा रहे हैं इसका फायदा: Train Food Through WhatsApp

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से भारतीय रेलवे ने Train Food Through WhatsApp सुविधा को शुरू किया हैं, इस सुविधा का फायदा प्रतिदिन हज़ारो लोग ले रहे हैं और अपनी सीट पर ही WhatsApp के जरिये खाना आर्डर कर रहे हैं।

इसके आलावा भारतीय रेलवे अपनी eCatering सुविधा के तहत रोजाना 50,000+ से ज्यादा खाने को पैसेंजर्स की ट्रेन सीट पर डिलीवर करता हैं। रेलवे की इस eCatering सुविधा में लगभग आपको हर तरह के व्यंजन खाने के लिए मिल जाते हैं, इसलिए यदि आप ट्रेन के अंदर खाना मंगवाना चाहते हैं तो IRCTC की eCatering सुविधा का जरूर इस्तमाल करें।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Train Food Through WhatsApp की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Train Food Through WhatsApp की जानकारी मिल सके।

यह भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version