Top Crime Webseries This Month: नींदे उड़ाने वाली टॉप क्राइम वेब सीरीज!

Sarvesh Giri
5 Min Read
Top Crime Webseries This Month

स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं, Top Crime Webseries This Month के बारे में. यह ऐसी वेब सीरीज है, जो इस महीने काफी चर्चा का विषय बनी रही और इंटरनेट पर खूब ट्रेंड हुई है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी पांच वेब सीरीज की एक लिस्ट प्रदान करेंगे. जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए अगर आप क्राईम वेब सीरीज के शौकीन है, और आपको क्राईम वेब सीरीज देखना पसंद है, तो या आपको बहुत पसंद आएगी.

Bambai Meri Jaan: Top Crime Webseries This Month

Top Crime Webseries This Month
Top Crime Webseries This Month

इस वेब सीरीज में आपको बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे, जैसे कि केके मेनन, कृतिका कमरा और निवेद भट्टाचार्य. केके मेनन जो की प्रयोगात्मक अभिनय के लिए जाने जाते हैं, और इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में दी हैं. Bambai Meri Jaan फिल्म में भी Kay kay menon अपनी टॉप क्लास अभिनय से लोगों को मन लुभाते हुए दिख रहे हैं. इस सीरीज में आपको आजादी के बाद मुंबई में किस तरीके से क्राइम अपना पांव पसार रही है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस उन्हें रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. इन सारे तत्वों के मिश्रण से इस फिल्म को काफी स्वादिष्ट बनाया गया है.अगर आप क्राईम वेब सीरीज के शौकीन है, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए. यह आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.

Manthagam: Top Crime Webseries This Month

Top Crime Webseries This Month
Top Crime Webseries This Month

अगर क्राईम वेब सीरीज की हालिया रिलीज पर एक नजर डालें तो, उनमें से यह वेब सीरीज टॉप पर नजर आती है. इस वेब सीरीज में आपको रोमांचित करने के लिए ऐसे दृश्यों की श्रृंखला देखने को मिलेगी. जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि यह मैंने पहले क्यों नहीं देखा. इस वेब सीरीज में टॉप लेवल की सिनेमैटोग्राफी के साथ ही आपको अव्वल दर्जे की अभिनय देखने को मिलेगी. इसमें एक IPS officer और उसके अगल-बगल हो रहे क्राइम को बेहतर तरीके से प्रयोगात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है. यह सीरीज आपको डिजनी हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी.

Choona: Top Crime Webseries This Month

Top Crime Webseries This Month
Top Crime Webseries This Month

जिम्मी शेरगिल की यह वेब सीरीज अपने आप में ही क्राईम थ्रिलर की दुनिया में एक जानी-मानी वेब सीरीज बन चुकी है. इस वेब सीरीज में आपको राजनीति और crime के मध्य स्थापित संबंधों को इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है, कि आपको यह देखकर मजा ही आ जाएगा. आपको हर दूसरे दृश्य में रोमांचित करने वाले दृश्य की पूरी एक श्रेणी, इस फिल्म में आपको मौजूद मिलेगी. जिमी शेरगिल के साथ ही आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्टार जैसे असीम गुलाटी, नामित दास इत्यादि भी देखने को मिलेंगे. यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी.


Duranga 2: Top Crime Webseries This Month

Top Crime Webseries This Month
Top Crime Webseries This Month

Duranga 2 में आपको बॉलीवुड के सबसे प्रयोगात्मक अभिनेताओं में से एक Gulshan Devaiah देखने को मिलेंगे. इसका पहला भाग 2022 में आया था जो की काफी चर्चा में बना था. इसमें आपको क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा .इस सीजन में आपको Gulshan Devaiah के साथ ही दृष्टि धामी जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे. अपनी अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. जल्द ही यह फिल्म आप यह सीरीज आपको देखने को मिलेगी.


Jane Jaan Top Crime Webseries This Month

Top Crime Webseries This Month
Top Crime Webseries This Month

इस वेब सीरीज में आपको बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैसे विजय वर्मा, जयदीप अहलावत के साथ ही करीना कपूर दिखेंगे. इस वेब सीरीज में सस्पेंस, क्राइम को इतने बेहतरीन तरीके से मिश्रित किया गया है, कि आप भयभीत भी हो सकते हैं. इस वेब सीरीज को टॉप क्राईम वेब सीरीज की श्रेणी में भी रखा जा रहा है, क्रिटिक्स ने इसे बहुत अच्छे रिस्पॉन्स दिए हैं आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सिनेमा और मनोरंजन से संबंधित ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म taazatime.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment