‘The Freelancer: The Conclusion’ सीरीज एक्‍शन, जबर्दस्‍त रोमांच और शानदार ड्रामा से है भरपूर ! – TaazaTime.com

‘The Freelancer: The Conclusion’ सीरीज एक्‍शन, जबर्दस्‍त रोमांच और शानदार ड्रामा से है भरपूर !

5 Min Read
The Freelancer The Conclusion trailer

The Freelancer The Conclusion Trailer: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है। आज के इस लेख ने हम ‘The Freelancer: The Conclusion’ Trailer के बारे में बात करने जा रहे है। हाल ही इस टॉप क्लास सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में हम वो सारे तत्व देख सकते है जो एक सीरीज को अव्वल दर्जे का बनाने की क्षमता रखती है। इस ‘The Freelancer : The Conclusion’ Trailer में हमे मार धाड़, सस्पेंस सब देखने को मिल रहा है।

इस सीरीज का इंतजार दर्शक गण बड़े ही लंबे समय से कर रहे थे। अंत में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर ही दिया गया है। इस सीरीज में हमें बेहतरीन अभिनेता मोहित रैना लीड रोल में दिख रहे है। साथ ही हमे अनुपम खेर भी दिख रहे है। अनुपम के किरदार को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया है। इस सीरीज में आपको गजब का ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है।

The Freelancer The Conclusion Trailer

The Freelancer The Conclusion trailer

The Freelancer The Conclusion Trailer को हाल ही में रिलीज किया गया है। आपको बता दे की इस सीरीज का इंतजार लोग बड़े ही लंबे समय से कर रहे थे। जैसे ही The Freelancer The Conclusion Trailer ट्रेलर रिलीज किया गया है। लोगो ने खुल कर इसका स्वागत किया है। इस वेब सीरीज के कमेंट बॉक्स में लोगो ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है।

किस विषय पर आधारित है ‘The Freelancer: The Conclusion’ सीरीज ?

अगर हम The Freelancer The Conclusion Trailer को गहराई से देखें तो हमे एक अव्वल दर्जे की कहानी देखने को मिल रही है। इस सीरीज में हमे सीरिया वॉर जॉन से रेस्क्यू मिशन की कहानी दिखाई जा रही है। लोगो को ऐसी ही कहानियां काफी पसंद आती है। यह कहानी भी लोगो को काफी हद तक पसंद आने में सफल रही है। इस कहानी को बड़े ही सुचारू रूप से लिखने के लिए सारा श्रेय लेखक को जाता है।

The Freelancer The Conclusion trailer

चार एपिसोड पहले ही हो चुके है रिलीज

इस वेब सीरीज के चार एपियोड को पहले रिलीज कर दिया गया था। इसके इन एपिसोड्स को 1 सितंबर को ही रिलीज कर दिया था। इन चार एपिसोड्स को लोगो द्वारा खूब प्रेम मिला था। लोग तब से ही इसके अगले एपिसोड्स की प्रतिक्षा कर रहे थे। अंत में उसके रिलीज डेट भी सामने आ ही गए है।

कब रिलीज हो रही सीरीज

यह सीरीज 15 दिसम्बर को रिलीज कर दी जा रही है। आपको बता दे कि यह सीरीज आप डिजनी+hotstar के माध्यम से देख सकते है। अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात यह है कि क्या यह सीरीज बाकी के पार्ट्स जितनी रोचक होगी या नहीं।

‘The Freelancer : The Conclusion’ के निर्माता

इस सीरीज के निर्माण नीरज पांडे और भाव धुलिया है। इस सीरीज को इन्होंने बड़े ही बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है। इससे पहले भी यह ढेर सारी बेहतरीन फिल्मों व सीरीज का निर्माण कर चुके है। नीरज पांडे ने अ वेडनेसडे, स्पेशल 26 और बेबी जैसी बेहतरीन फिल्मो का निर्माण किया है। इस सीरीज की कहानी एक किताब से ली गई है। उस किताब का नाम ‘अ टिकट टु सीरिया’ है। इस किताब को शिरीष थोरात द्वारा लिखा गया है। इस किताब में दिखाया जाता है। यह कहानी एक बेहतर लेखन के कारण ही लोगो को इस स्तर तक पसंद आ रही है।

‘The Freelancer: The Conclusion’ Overview

FeatureDetails
GenreAction-thriller
Created byNeeraj Pandey
Based onA Ticket To Syria by Shirish Thorat
Written byNeeraj Pandey, Ritesh Shah
Directed byBhav Dhulia
StarringMohit Raina, Anupam Kher, Kashmira Pardeshi
ProducerShital Bhatia
Production locationIndia
CinematographyArvind Singh, Sudheer Palsane, Tojo Xavier
EditorPraveen Kathikuloth
Camera setupMulti-camera
Running time30-60 minutes
Production companyFriday Storytellers
The Freelancer The Conclusion trailer

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com के साथ धन्यवाद !

यह भी पढ़े-

Sunil Grover Kapil Sharma: खत्म हुआ कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा, नेटफ्लिक्स के शो में दिखेंगे एक साथ !

December 2023 OTT Release: दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी ये फिल्में और वेब सीरीज़, देखे यहाँ लिस्ट

Animal Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आई सुनामी, एनिमल ने लपेटे इतने करोड़ !

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version