ICC की ओर से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, world cup 2023 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा होम एडवांटेज  – TaazaTime.com

ICC की ओर से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, world cup 2023 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा होम एडवांटेज 

4 Min Read
Team India will not get home advantage in ICC world cup 2023

ICC वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट का तैयारी जोर-जोर से चल रही है। क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। इसलिए टीम इंडिया यह जान कर बहुत खुश हो रहे थे। की होम ग्राउंड पर उन्हें खेलने में पीच का फायदा होने वाला है। तो हम बता दें कि ऐसा नहीं होने वाला है। वर्ल्ड कप के मैच में अब घरेलू मैदाने पर होने वाली भारतीय टीम को फायदा अब नहीं मिलेगा। क्योंकि आईसीसी ने पिच को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

जिससे टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर मिलने वाले फायदे को बंद कर दिया है। द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक आईसीसी ने चीफ क्यूरेटर एंडी एटकिंसन ने सभी क्यूरेटर्स को ये निर्देश दिया हैै कि वह वार्म अप मैचों की पिच या मुख्य मुकाबले वर्ल्ड कप की पिच बनाए किसी भी सूरत में आप टीम के प्रेशर में ना आए 

ICC world cup 2023 में टीम इंडिया को नहीं मिलेगा होम एडवांटेज 

सूत्रों के हवाले से आई खबर से बताया गया है कि ICC के चीफ क्यूरेटर एंडी एटकिंसन ने सभी क्यूरेटर्स को आदेश दिया है कि वह स्पोर्टी पिच बनने पर ध्यान दें ना कि विकेट पिच बनाने पर या घरेलू टीम के फेवर में हो, यह सख्त निर्देश आईसीसी की ओर से क्यूरेटर्स को दिया गया है। कि किसी भी सूरत में पिच बनाते वक्त घरेलू टीम के दबाव में नहीं आए। 

ICC ने कहा हर जगह होती है अलग पिच 

ICC ने कहा है कि क्योंकि हर जगह मिट्टी अलग होती है तो उसका असर भी पिच पर देखने को अलग मिलता है। हर जगह एक जैसी पीस नहीं मिल सकती है। मतलब एक बात साफ है कि वर्ल्ड कप के दौरान विकेट हर एक मैदान पर अलग-अलग होगी लेकिन इस सबके बीच घरेलू फायदे को नहीं जोड़ा जाएगा। किसी भी टीम के ओर से घरेलू फायदे के लिए दवा बनाए जाने पर तुरंत मन करें। इसके अलावा मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया है कि पीच ऐसी बनाई जाए जिसकी लाइफ हो, जिस पर 50 ओवर का खेल पूरा हो सके। 

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप होना है शुरू 

वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जा रही है। लेकिन अब भारत को होम एडवांटेज नहीं मिलने वाला है। जो कि भारत के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इसका मतलब यह‌ हुआ कि टीम इंडिया के लिए अब घरेलू मैदान घरेलू नहीं रहा अब आईसीसी का हो गया है। 

ये भी पढ़ें:- world cup 2023 के लिए टीम इंडिया का सपना हो सकता है चकनाचूर, ये 3 टीमें रोहित शर्मा के लिए हो सकता है खतरनाक  

ये भी पढ़ें:- BCCI का ये 6 नियम शक्ति से करना होगा पालन, रोहित-कोहली सहित अन्य प्लेयर्स पर लिया जा सकता है एक्शन 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version