Team India को मिला नया कोच, बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलने वाले को बनाया कोच, कौन है वह  – TaazaTime.com

Team India को मिला नया कोच, बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलने वाले को बनाया कोच, कौन है वह 

3 Min Read
Team India को मिला नया कोच

Team India 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ आयरलैंड जाने वाले थे। लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर सीतांशु कोटक टीम इंडिया के साथ दौरे पर जाने की संभावना है। 

जयदेव उनादकट के साथ खेलने वाली सीतांशु कोटक टीम इंडिया के मुख्य कोच होंगे। पूर्व क्रिकेटर सीतांशु कोटक आयरलैंड दौरे के लिए टीम के मुख्य कोच होंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ इस दौरे पर जाने वाले थे। मगर अब वह 3 सप्ताह के हाई परफॉर्मेंस में बिजी हो जाएंगे। इस वजह से लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं जा सकेंगे। 

Team India को मिला नया कोच

टाइम ऑफ़ इंडिया के अनुसार लक्ष्मण की जगह कोटक और बबॉलिंग कोच साईराज बाहुतुलेे जसप्रीत बुमराह और टीम इंडिया के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 16 अगस्त से 5 सितंबर के बीच वीवीएस लक्ष्मण हाय परफॉर्मेंस कैंप लगाने वाले हैं। जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, प्रभसिमरन सिंह, साई सुदर्शन, आकाश सिंह सहित कई प्लेयर्स को बीसीसीआई ने बुलाया है 

Team India: एनसीए के बल्लेबाजी कोच है सीतांशु 

सीतांशु कोटक सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज हैं वहीं टीम इंडिया के हेड कोच और एमसीए के बल्लेबाजी कोच हैं 50 साल के सीतांशु कोटक 130 फर्स्ट क्लास मैच में 8061 रन बनाए है। 89 लिस्ट ए मैच में 3083 रन और 9 टीम T20 मैच में 133 रन बनाए हैं। इसके अलावा 70 फर्स्ट क्लास मैच में 54 लिस्ट ए विकेट भी लिए हैं। 

Team India: चेतेश्वर पुजारा के साथ भी खेले हैं 

सीतांशु कोटक 2013 में आखरी बार बतौर प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे थे। रणजी ट्रॉफी में वह जयदेव उनादकट चेतेश्वर पुजारा के साथ भी खेले हैं इतना ही नहीं 2013 में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने वाला टीम का भी हिस्सा थे। जिसमें सचिन तेंदुलकर भी थे।  

ये भी पढ़ें:-IND vs WI 5th T20: करो या मरो मुकाबला में भारत-वेस्टइंडीज के बीच होगी कांटे की टक्कर, जाने इस मैच में किसका चलेगा जादू!

ये भी पढ़ें:- rohit sharma in temple: विश्व कप से पहले परिवार संघ रोहित शर्मा पहुंचे मंदिर, इस मंदिर गए हिटमैन वायरल हो रहा है वीडियो 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version