Tata Altroz पर कंपनी ने दिया साल का सबसे बड़ा धमाका ऑफर, 45,000 की छूट के साथ अभी ले जाए घर

Govind
5 Min Read
Tata Altroz

Tata Altroz Offer: टाटा मोटर्स नए साल की शुरुआत से पहले ही अपनी टाटा अल्ट्रोज पर 45,000 रुपए की छूट का ऐलान कर दिया है। ‌ टाटा अल्ट्रोज वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे प्रीमियम हैचबैक में आती है। अल्ट्रोज पर साल के अंत पर बेहतरीन नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। आगे निम्नलिखित तौर पर छूट की सारी जानकारी दी गई है।

Tata Altroz Discount

छूट 45,000 रुपए

Tata Altroz
Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज पर कंपनी की तरफ से 45,000 रुपए की छूट दी जा रही है, जिसमें की 30,000 की नगद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा इसके DCA वेरिएंट के लिए 15,000 का नगद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है।

इसके अलावा इसके डीजल वेरिएंट के लिए 25,000 का नगद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें 10,000 करने का तो छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है।

Tata Altroz Price in India

Tata Altroz
Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज की कीमत भारतीय बाजार में 6.7 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ हैं।

Tata Altroz Features list

सुविधाओं मैं इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट, और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है।

Tata Altroz
features
AspectDetails
Price RangeRs 6.60 lakh to Rs 10.74 lakh (ex-showroom Delhi)
VariantsXE, XM, XM+, XT, XZ, and XZ+
Boot SpacePetrol/Diesel: 345 litres, CNG: 210 litres
Engines1.2L NA Petrol (86 PS/113 Nm), 1.2L Turbo-Petrol (110 PS/140 Nm), 1.5L Diesel (90 PS/200 Nm)
Transmission5-speed manual for all, 6-speed DCT for NA Petrol
CNG Variant Engine1.2L NA Petrol (73.5 PS/103 Nm) with 5-speed manual
Mileage (Claimed)Petrol: 19.33 kmpl, Diesel: 23.64 kmpl, Turbo: 18.50 kmpl, CNG: 26.20 km/kg
Features7-inch touchscreen, semi-digital instrument cluster, ambient lighting, cruise control, single-pane sunroof
CustomizationMultiple options available
Safety FeaturesDual front airbags, ISOFIX child-seat anchors, auto park lock (DCT only), rear parking sensors
Highlight

Tata Altroz Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है।

Tata Altroz
safety

Tata Altroz Engine

बोनट के नीचे से तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Engine OptionsPower Output (PS)Torque (Nm)Transmission Options
1.2-litre Naturally Aspirated Petrol861135-speed manual, 6-speed dual-clutch transmission (DCT) for petrol NA
1.2-litre Turbo-Petrol1101405-speed manual
1.5-litre Diesel902005-speed manual
CNG VariantPower Output (PS)Torque (Nm)Transmission Options
1.2-litre Naturally Aspirated Petrol73.51035-speed manual
Engine
Tata Altroz
engine

Tata Altroz Mileage

कंपनी दावा करती है कि टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन के साथ 19.33 kmpl का माइलेज, डीजल इंजन के साथ 23.64 kmpl का माइलेज, टर्बो संस्करण के साथ 18.5 kmpl का माइलेज और सीएनजी संस्करण के साथ 26.20 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

Tata Altroz Rivals

टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno ओर Toyota Glanza के साथ होता है।

YouTube video

Upcoming Tata Altroz Racer Edition

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी नई जनरेशन टाटा अल्ट्रोज को अनावरण किया था, इसे की 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन काफी बेहतरीन डिजाइन अपडेट के साथ एडवांस फीचर से लैस होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment