Suzuki V-Strom 800DE Specification, price and feature list details

Nikhil kumar
4 Min Read
Suzuki V-Strom 800DE

Suzuki V-Strom 800DE : भारतीय बाजार में सुजुकी की एक नई बाइक हाल ही में लांच हुई है, जिसका नाम सुजुकी व स्ट्रांग 800 DE हैं. सुजुकी की तरफ से आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है. जो की 776 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च की गई है. और उसके साथ ही यह एडवेंचर बाइक एक वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. और इस बाइक में बहुत से फीचर और नए फीचर भी दिए जाते हैं. आगे इस मोटरसाइकिल की और सभी जानकारी दी गई है. 

Suzuki V-Strom 800DE Specification, price and feature list details
Suzuki V-Strom 800DE

Suzuki V-Strom 800DE On road Price

सुजुकी की इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह है एक वेरिएंट के साथ आती है जिसके इस वेरिएंट की कीमत 11,57,962 लाख रुपया हैं. और उसके साथी इस बाइक में तीन बेहतरीन कलर दिए जाते हैं. ब्लैक, येलो और ग्रे. और सुजुकी की इस बाइक का कुल वजन 230 किलो का रख है. और इसकी सीट हाइट 855 एमएम की है. 

FeatureSpecification
Engine Capacity776 cc
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight230 kg
Fuel Tank Capacity20 litres
Seat Height855 mm
Highlight

Suzuki V-Strom 800DE Feature list

सुजुकी की इस बाइक के अगर फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से पीछे दिए जाते हैं. जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर जैसी सुविधा इस बाइक में दी जाती है. और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप , और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी फीचर इसमें दिए जाते हैं. 

Suzuki V-Strom 800DE Specification, price and feature list details
Suzuki V-Strom 800DE
CategoryFeatures
Instrument ConsoleDigital Speedometer, Digital Tachometer, Digital Tripmeter, Digital Odometer, Digital Clock
Connectivity & ChargingUSB Charging Port
Riding AidsSwitchable ABS, Traction Control, Quick Shifter, Suzuki Intelligent Ride System
Comfort & ConvenienceSplit Seat Type, Passenger Footrest, Adjustable Windscreen
Additional FeaturesLubrication: Forced feed circulation, Wet sump; CO2 Emissions: 104 g/km; Rake/Trail: 28°/114 mm
Highlight

Suzuki V-Strom 800DE Engine specification

सुजुकी की इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 776 सीसी का फोर स्ट्रोक का 2 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है. और उसके साथ ही यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है. और एक एडवेंचर बाइक होने के साथ इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. और हमारी जानकारी के मुताबिक यह बाइक 22 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे देती है

Suzuki V-Strom 800DE Suspension and brakes

सुजुकी V-स्ट्रोम 800DE के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगेकी ओर इनवर्टेड टेलीस्कोपिक कोयल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन दिया जाता है. और पीछे की तरफ लिंक्ड टाइप  कोयल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

Suzuki V-Strom 800DE Rivals

इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में BMW F 850 GS, Honda XL750 Transalp and the Triumph Tiger Rally models जैसे बाइक से इसका मुकाबला होता हैं.

इस पोस्ट को भी पढ़े : Ather 450X Specification Price and Features details

इस पोस्ट को भी पढ़े : 2025 KTM 390 Adventure Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features

इस पोस्ट को भी पढ़े : Bajaj CNG Bike Launch Date in India: ये शानदार बाइक बचाएगी पेट्रोल के पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment