रेलवे प्लेरटफोर्म पर गुजारे राते, आज है 35000 Crore के मालिक – TaazaTime.com

रेलवे प्लेरटफोर्म पर गुजारे राते, आज है 35000 Crore के मालिक

4 Min Read

एक ऐसा बिजनेसमैन जिसके पास इतने भी पैसे नहीं थे की एक बेड पर सो सके, कई राते रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो कर गुजारनी पड़ी. लेकिन आज इनके पास 35000 Crore का बिज़नेस है. दुनिया के माने जाने Forbes 100 के लिस्ट में शामिल किया गया है. ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि है Satyanarayan Nuwal जो की इंडिया के एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है.

Satyanarayan Nuwal सक्सेस के पीछे एक दर्दनाक स्टोरी है जो की Inspire करेगा, मोटीवेट करेगा और रुलाएगा भी, कैसे एक 18 साल के नवयुवक ने सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने का सपना देखा और आज 35000 करोड़ की कंपनी बना लिया,

नुवाल ₹35,800 करोड़ (बाजार पूंजीकरण) वाली सोलर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हैं. जो नागपुर मुख्यालय वाली औद्योगिक विस्फोटक और गोला-बारूद निर्माता है. जिसकी स्थापना उन्होंने 1995 में की थी। कंपनी की उपस्थिति 65 देशों में है और यह औद्योगिक विस्फोटक और विस्फोटक का सबसे बड़ा निर्माता है. आज भारत में सिस्टम की शुरुआत,

Satyanarayan Nuwal की बिज़नेस स्टोरी

इनके बिज़नेस करियर की शुरुआत एक फेलियर से हुआ, शायद इसी वजह से इनके लाइफ में एक बड़ा परिवर्तन आया और इन्होने एक बड़ा बिज़नेस खड़ा कर दिया। इन्होने 18 साल की उम्र में एक केमिकल बिज़नेस शुरू किया जो बुरी तरह से फ़ैल हो गया और इसकी वजह से इन्हे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा और इसमें से एक सबसे बड़ी परेशानी थी.

इनके पास जो कुछ जमा पूंजी थी वो सब इस बिज़नेस में लगा दिया और इसके फ़ैल होने के बाद ये तू गए, लेकिन इनका बिजनेसमैन बनाने का जूनून बना रहा. 90s में ये चंद्रनगर आ गए अपनी किश्मत आजमाने और उस समय इनके पास बेसिक खर्चे के भी पैसे नहीं होते थे. किसी तरह इधर-उधर काम करके खाने का तो इंतज़ाम हो जाता था. लेकिन सोने का फिर भी कोई जगह नहीं मिला.

इसलिए कई दिनों तक चंद्रनगर के रेलवे प्लेटफार्म पर इन्होने सोकर रात गुजारी और यही फेलियर इनके सफलता का सबसे बड़ा कारण बना, 1995 में इन्होने एक सोलर बिज़नेस शुरू किया नागपुर में,

Sleeping on Platform

जो की धीरे धीरे सफलता की सीढ़ी चढाने लगे और कुछ समय में इंडिया में ये सोलर बिज़नेस में टॉप 10 की लिस्ट में आ गए और आज के समय में 65 से ज्यादा देशो में ये सोलर के प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करते है. आज के समय इनके बिज़नेस का टोटल वैल्यू है 35 हज़ार करोड़ रुपए और इनको 70 की उम्र में फोर्बेस के लिस्ट में शामिल किया गया है.

Respect rich Indian knowledge Satyanarayan Nuwal Nagpur

इस पोस्ट को सोशल मीडिया शेयर करे और इसी तरह के बिज़नेस न्यूज़ और सक्सेसफुल स्टोर के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे.

ये भी पढ़े.

200 रूपए से 35 हजार करोड़ की कंपनी का सफर-कहानी Satynarayan Nuwal की

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version