Renault ने Renault Kwid Urban Night edition को नई रंग रूप और नई फीचर्स के साथ लॉन्च की हैं।

क्विड के अर्बन नाइट एडिशन में फ्रंट और रियर बम्पर, बूट लिड और दरवाजों पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ब्लैक एक्सटीरियर कलर मिलता है।

क्विड में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68bhp की शक्ति और 91nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। Kwid 23 kmpl का माइलेज देती है।

यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ आती है।

इसमें 8 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की सुविधा मिलती है।

गाड़ी में मैन्युअल AC कंट्रोल्स, बिना चाबी के एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक आरबीएस, क्रूज कंट्रोल मिलता है।

फीचर्स के तौर पर इसमें अब स्मार्ट मिरर मॉनिटर, एडवांस्ड एंबिएंट लाइटिंग, एडवांस स्क्रब प्लेट और पैदल लैंप की सुविधा मिलती है।

क्विड (4.69-6.32 लाख रुपये) का मुकाबला केवल मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 से है।

क्विड नाइट एडिशन केवल 300 यूनिट्स में ही तैयार किए जाने वाले हैं, यह एक लिमिटेड एडिशन होने वाला है। 

Upcoming Cars In India: नेक्सॉन से मर्सिडीज तक सितंबर में भारत में लॉन्च होंगी बजट फ्रेंडली और अल्ट्रा लग्जरी कारें