सितंबर में, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, वॉल्वो, होंडा  जैसी कंपनियां भारत में नई कारें लॉन्च करेंगी।

सितंबर में, पेट्रोल से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़िया लॉन्च होगी।

Tata Nexon Facelift - टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट 14 सितंबर को लॉन्च होगी।

Honda Elevate - होंडा 4 सितंबर को एलिवेट लॉन्च करेगी। यह मिडसाइज़ एसयूवी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

इनमें ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, एंबियंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, सनरूफ और होंडा सेंसिंग ADAS टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

VOLVO C40 Recharge - वोल्वो C40 रिचार्ज 4 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी।

यह XC40 रिचार्ज का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसमें 78kWh बैटरी पैक और 530 किलोमीटर की रेंज होगी।

Mercedes Benz EQE SUV - मर्सिडीज-बेंज 15 सितंबर को EQE SUV लॉन्च करेगी।

इसमें 90.6kWh बैटरी पैक और 500 किलोमीटर की रेंज होगी। 

टाटा नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल सितंबर में होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास