SSC CHSL 2024, Important Dates, Apply Online और अन्य जानकारी! – TaazaTime.com

SSC CHSL 2024, Important Dates, Apply Online और अन्य जानकारी!

5 Min Read
SSC CHSL

SSC CHSL 2024: Staff Service Commission के द्वारा Combined Higher Secondary Level (CHSL) 2024 की परीक्षा में कुल लगभग 3700 पदों के लिए भर्ती लाई गई है। SSC के द्वारा यह परीक्षा जून-जुलाई 2024 में Tier 1 Exam ली जाएगी, इस परीक्षा में पास करने के बाद उम्मीदवारों (Candidates) को Tier 2 Eaxm के लिए तैयारी करना होगा, जिसमें ज़्यादा समय नहीं दिया जाएगा इसलिए उम्मीदवारों को तैयार करते समय पहले से ही सिलेबस पूरा कर लेना चाहिए।

SSC CHSL की परीक्षा को 12वीं पास करने के बाद बच्चे दे सकते हैं, इस परीक्षा की तैयारी कई बार विद्यार्थी अपने स्कूल की पढ़ाई के साथ ही करते हैं, और 12वीं की परीक्षा को देने के बाद SSC CHSL की परीक्षा दे सकते हैं। SSC CHSL की परीक्षा में SSC के द्वारा बारहवीं तक के सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसको पास करना विद्यार्थियों के लिए आसान हो जाता है और उन्हें सरकारी नौकरी सही समय पर मिल जाती है।

SSC CHSL की परीक्षा में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, इंग्लिश, मैथ्स, रीज़निंग से प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थियों को Tier 2 की परीक्षा देनी होती है, और इसको पास करने के बाद इंटरव्यू को पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन (Select) सरकार के अलग-अलग विभागों में किया जाता है, इस परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के कौशल (Skills) और योग्यता (Ability) को चेक करने के बाद दस्तावेज़ का वेरिफ़िकेशन (Documents Verification) होता है उसके बाद ट्रेनिंग (Training) के लिए भेजा जाता हैं।

SSC CHSL 2024 Important Dates

SSC CHSL 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं:-

Application Begin8 April 2024
Last Date for Registration 7 May 2024
Last Date for Online Payment 8 May 2024
Correction Date10-11 May 2024
Online Exam Date Tier 1June / July 2024
Online Exam Date Tier 2Notified Later

ऊपर दिए गए सारिणी से परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों को देखें और इस परीक्षा के लिए आवेदन सही समय पर करें, जिससे कि यह परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। स्टाफ़ सर्विस कमीशन एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की एजेंसी है, जिसके द्वारा अलग-अलग सरकारी विभागों (Government Departments) में नौकरी करने का अवसर देती है।

SSC CHSL 2024 Application Fee

SSC CHSL Exam 2024 के Registration में लगने वाला Application Fee के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

General/OBC/EWS ₹100
SC/ST/PHNIL
Female Category NIL
Payment through Credit cards/Debit cards/Net Banking

How To Apply Online For SSC CHSL 2024

SSC CHSL 2024 की परीक्षा में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैः-

Step1:- सबसे पहले Staff Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ पर नए रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले One Time Registration करना होगा, इसके बाद Personal Details को भरकर Save & Next करें।

Step3:- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या Email ID पर Password आएगा, इसको डालकर Login करें।

Step4:- अब यहाँ माँगी जाने वाले सभी Additional Details को भरें, जैसे की राष्ट्रीयता (Nationality), शिक्षा संबंधित जानकारी (Educational Details), Photograph, Signature etc.

Step5:- इसके बाद Declaration करने के बाद फ़ीस पेमेंट करके फ़ॉर्म Submit करें।

Step6:- फ़ॉर्म भरने के बाद प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए रखे।

Note:- परीक्षा का आनलाइन आवेदन के समय Webcam के द्वारा Live Photo लिया जाएगा, ऐसा SSC के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन में बताया गया है। इस तरीक़े से अपने फ़ॉर्म को भरकर इस परीक्षा की तैयारी जारी रखे और Tier 1 की परीक्षा में पास करने के बाद Tier 2 की परीक्षा के लिए भी तैयारी करें और सरकारी नौकरी करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस PDF को देखें या आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।

इसे भी देखें:-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version