M S Dhoni की टीम में 5 साल बिताया, एक भी मैच में नहीं मिला मौका, जानिए कौन है वह खिलाड़ी जिसका हो रहा है वीडियो वायरल  – TaazaTime.com

M S Dhoni की टीम में 5 साल बिताया, एक भी मैच में नहीं मिला मौका, जानिए कौन है वह खिलाड़ी जिसका हो रहा है वीडियो वायरल 

3 Min Read
M S Dhoni

M S Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान M S Dhoni के टीम में 5 सालो तक रहने वाले खिलाड़ी बाबा अपराजित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एंपायर और खिलाड़ियों से बहस करते दिख रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में अक्सर बहस होते रहते हैं। लेकिन बाबा अपराजित का मामला एक अलग ही नजर आते हैं। दरअसल बाबा अपराजित का बहस का मामला उसे आउट दिए जाने के बाद से शुरू हुआ। 

M S Dhoni की टीम में 5 साल बिताया, एक भी मैच में नहीं मिला मौका

M S Dhoni के साथ 5 साल बिताने वाले कौन है बाबा अपराजित 

बाबा अपराजित तमिलनाडु के सीनियर क्रिकेटर हैं। जो साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा बने थे। बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में बाबा अपराजित को 5 साल तक स्क्वाच में रखा। हालांकि उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया है। बाबा अपराजित के खेल के रिकॉर्ड मैं उन्के 78 फर्स्ट क्लास मैच में 9 शतकों के दम पर 3952 रन बनाए है। इसके साथ वह 50 T20 माचो में 897 रन बनाए हैं। 

बाबा अपराजित क्या है मामला 

क्रिकेट के मैदान में कोई ना कोई मामला सामने आता ही रहता है। जिसमें कभी खिलाड़ी आपस में लड़ाई करते हैं तो कभी आपस में भिड़ जाते हैं। तो कभी बल्लेबाज अंपायर के फैसले से नाराज होकर अजीबोगरीब हरकत करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ मामला तमिलनाडु के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर बाबा अपराजित के द्वारा सामने आया है।

इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाबा अपराजित तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के डिविजन के एक मुकाबले में पूरा हो हल्ला मचा दिया। वह आउट दिए जाने से इतना भड़क गए की वह एंपायर से ही भीड़ गए। इतना ही नहीं इसके बाद वह विरोधी खिलाड़ी से भी तू तू मैं मैं करने लगे इसकी वजह से 5 से 6 मिनट तक खेल रुका रहा है। 

यह मामला शुरू होने का मुख्य कारण अंपायर के द्वारा दिए गए बाबा अपराजित के आउट के वजह से हुआ। यह तब हुआ जब बाबा अपराजित 34 रनों पर खेल रहे थे। तब जॉली रोवर्स के कप्तान हरी निशांत ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और बाबा अपराजित को अपनी गेंदों के जाल में फंसाया। गेंद बाबा के पेडल पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। अंपायर के उंगली खड़ी होते ही बाबा अपराजित चौक कर हैरान रह गए और बाद में अंपायर से बहस करने लगे। 

ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज विश्व कप 2023 से बाहर गौतम गंभीर हुए भावुक, ‘यह शर्म की बात है’ वीरेंद्र सेहवाग

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेल का शेड्यूल बदला, जानिए कब होगा मैच और क्या होंगे नतीजे? 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version