Ekchokho.com 🇮🇳

Smriti Irani Net Worth: यहाँ से देखिए कितने सम्पत्ति की मालिक हैं स्मृति ईरानी

Published on:

Smriti Irani Net Worth

Smriti Irani Net Worth: भारतीय एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया गया हैं कि इनके पास कुल लगभग 17.6  करोड़ रुपये की सम्पत्ति हैं और इनके बैंक खाते में लगभग 25 लाख रुपये जमा हैं इसके अलावा इनके पास एमजी हेक्टर कार हैं, साथ ही इनके पास ₹37 लाख रुपये से अधिक का आभूषण भी हैं और इनके पास अमेठी में एक प्रापर्टी भी हैं।

वर्ष 2000 में टीवी सिरीयल क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने दर्शकों के दिलों में भी काफ़ी ख़ास जगह बनायी थी, स्मृति ईरानी इस सिरीयल के वजह से काफ़ी फ़ेमस भी हुई थी और मुख्य किरदार भी निभाई और ये लगातार चर्चा में बनी रहती है लोग इनसे संबंधित अन्य जानकारियाँ भी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके बारे में यहाँ पर बताया गया है।

Smriti Irani
Smriti Irani

Smriti Irani Biography

  • Name:- Smriti Irani
  • Date of Birth:- 23 March 1976
  • Place of Birth:- Delhi, India
  • Political Party:- Bharatiya Janata Party (BJP)
  • Occupation:- Politician, Actress
  • Ministries:- Ministry of Minority Affairs, Ministry of Women & Child Development, Ministry of Textiles, Ministry of Information And Broadcasting, Ministry of Human Resource Development

Smriti Irani Net Worth

Smriti Irani Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया गया है कि इनके पास कुल लगभग 17.6 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें मुख्य रूप से अपने एक्टिंग करियर, मॉडल करियर, प्रोड्यूसर, TV इंडस्ट्री, राजनीतिक करियर आदि के द्वारा प्राप्त हुआ हैं और ये लोगों के बीच काफ़ी चर्चा में बनी रहती है और इनके द्वारा किया गया हैं TV सीरियल शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी काफ़ी फ़ेमस और सुपरहिट TV सीरियल था जो लोगों को काफ़ी पसंद था।

Smriti Irani Net Worth
Smriti Irani Net Worth

यह भी देखें:-