Skoda ने किया बंपर छूट का ऐलान, 2.66 लाख की छूट के साथ अभी ले जाए घर, जल्दी करें सीमित समय के लिए

Govind
5 Min Read
slavia

Skoda Discount: स्कोडा मोटर्स नए साल की शुरुआत से पहले ही अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट का ऐलान कर दिया है। स्कोडा मोटर अन्य कार निर्माता कंपनी के ही तरह अपनी 2023 के स्टॉक को खाली करने का प्रयास कर रही है। स्कोडा मोटर्स ने भी अपनी 2023 में निर्मित गाड़ियों पर बंपर छूट का ऐलान किया है, जिसमें की नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट शामिल होने वाला है।

Skoda Slavia Elegance Edition
Rear look

Skoda Offers list

Skoda Slavia

ऑफर 1.5 लाख

स्कोडा स्लाविया भारतीय बाजार की मिड साइज सेडान के अंदर आती है, जो की बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आती है। स्कोडा स्लाविया पर भी कई बेहतरीन छूट दी जा रही है।

Skoda Offers
slavia

स्कोडा स्लाविया पर 1.5 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। कंपनी ने 4 साल या फिर 60000 किलोमीटर की पूर्ण सर्विस पैकेज भी दे रही है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के बारे में संपूर्ण जानकारी अभी सामने नहीं आई है। स्कोडा स्लाविया की कीमत भारतीय बाजार में 10.89 लाख रुपए से 19.12 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और छह रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।

स्कोडा स्लाविया को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है। इसे सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाता है। सुविधाओं में इसे 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ, आगे की तरफ हवादार सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल मिल जाता है।

Skoda Kushaq

ऑफर 1.25 लाख रुपए

स्कोडा की तरफ से कुशाक पर भी एक 1.25 लाख रुपए के छूट दी जा रही है, जिसमें की एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके अलावा कंपनी 4 साल या फिर 60000 किलोमीटर की सर्विस पैकेज भी ऑफर कर रही है।

Skoda Offers
kuskaq

स्कोडा कुशाक की कीमत भारतीय बाजार में 10.89 लाख रुपए से 20 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में स्पेशल इलैगंस एडिशन में भी कुछ में पहले पेश किया गया है।

यह खास तौर पर तीन वेरिएंट और छह रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। यह प्रॉपर 5 सीटर एसयूवी है। स्कोडा स्लाविया के ही समान स्कोडा कुशाक को भी समान इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाता है।

Skoda Kushaq Elegance Edition
features

स्कोडा कुशाक में भी 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, सामने की तरफ हवादार सीट, सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

स्कोडा कुशाक और सिलाविया दोनों को ही ग्लोबल एंड कैप के द्वारा पंच स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सम्मानित किया गया है।

Skoda Kodiaq

ऑफर 2.66 लाख रुपए

स्कोडा की अभी तक की आने वाली सबसे प्रीमियम एसयूवी कार्डियक पर भी यह 2.66 लाख रुपए की छूट दी जा रही है। साल के अंत होने के पहले कंपनी ने इसके टॉप वैरियंट पर यह छूट दी है। नीचे छूट के बारे में और अधिक जानकारी दी गई है।

Skoda Offers
Skoda kodiaq
VariantOriginal Price (Rs. lakh)Reduced Price (Rs. lakh)Price Reduction (Rs. lakh)
Kodiaq L&K (Top-spec)41.9539.991.96
Kodiaq Style38.5Not specifiedNot specified
Kodiaq Sportline39.92Not specifiedNot specified
Offer list

Additional Benefits:

BenefitsAmount (Rs.)
Exchange BenefitsUp to 40,000
Corporate BenefitsUp to 30,000
Service Package4-year/60,000km complementary
Offer list

स्कोडा कोडियक की कीमत भारतीय बाजार में 38.50 लाख रुपए से 39.99 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। यह एक प्रॉपर सेवन सीटर एसयूवी है, जो की 270 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है। इसे भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है।

Skoda Offers
kodiaq

स्कोडा कोडियक को 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 190 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेटर करती है। इसे 7 स्पीड डीसीडी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।

सुविधाओं में इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.2 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सामने की तरफ हवादार सीट के साथ गर्म सीटों और मसाज फंक्शन मिलता है। इसे तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, 10 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment