Skoda Kushaq Elegance Edition हुई लॉन्च, अब नई लूक और फीचर्स के साथ देगी सबको मात, इतनी कीमत पर

Govind
7 Min Read
Skoda Kushaq Elegance Edition

Skoda Kushaq Elegance Edition: स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी कुशाक को एलिगेंस एडिशन के अंदर पेश किया है। स्कोडा वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार अपनी गाड़ियों को खास एडिशन के अंदर पेश कर रही है। इसके पहले भी स्कोडा ने इसे मैट एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। इसका साथ ही स्कोडा स्लाविया को भी एलिगेंस एडिशन के अंदर पेश किया गया है।

स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन भारतीय बाजार के डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गया है।

Skoda Kushaq Elegance Edition
Skoda Kushaq Elegance Edition

Skoda Kushaq Elegance Edition Price

एलिगेंस एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में नॉर्मल कीमत की तुलना में 20,000 अधिक है। कुशाक एलिगेंस की कीमत 18.31 लाख रुपए से 19.51 लाख रुपए एक्स शोरूम इंडिया है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी स्कोडा डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

Skoda Kushaq Elegance Edition Design

Skoda Kushaq Elegance Edition
new 17inch alloy wheel

स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन में बाहरी परिवर्तन के तौर पर एक नया डीप ब्लैक रंग विकल्प को जोड़ा गया है। इसके अलावा बाहर की तरफ इसे कई कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ पेश किया गया है। इसमें सामने की तरफ ब्लैक आउट ग्रिल, बंपर, फेंडर मिलता है। इसके अलावा पीछे की तरफ एलिगेंस एडिशन की बैचिंग की गई है। इन सब के अलावा 17 इंच का नया डुएल टोन एलॉय व्हील्स भी इसमें मिलता है। नॉर्मल संस्करण की तुलना में एलिगेंस एडिशन काफी ज्यादा आकर्षक और बोल्ड लूक के साथ आती है।

Skoda Kushaq Elegance Edition Cabin

Skoda Kushaq Elegance Edition
cabin

अंदर की तरफ भी एलिगेंस एडिशन के अंदर कई कॉस्मेटिक परिवर्तन दिए गए हैं। एलिगेंस एडिशन के अंदर आपको ब्लैक सीट कवर, कुशन और स्टेरिंग व्हील पर एलिगेंस एडिशन की ब्रांडिंग, हेड रेस्ट पर भी एलिगेंस एडिसन की बैचिंग और कई स्थानों पर कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा इसके अंदर इल्यूमिनेटेड अल्युमिनियम पेडल और पडल लैंप की सुविधा दी गई है।

Skoda Kushaq Elegance Edition
cabin

Skoda Kushaq Elegance Edition Features list

जैसे कि एलिगेंस एडिशन को स्कोडा कुशाक के टॉप वैरियंट पर आधारित कर तैयार किया गया है, जिस कारण से यह टॉप मॉडल की सारी फीचर्स के साथ आती है। सुविधाओं के अंदर इस 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी मिलती है।

Skoda Kushaq Elegance Edition
features

अन्य हाईलाइट में इसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, सिंगल सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, और इसके अलावा इल्यूमिनेटेड फुटवेल और गानों के दीवानों के लिए सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ सबवूफर कि सुविधा मिलती है।

Skoda Kushaq Elegance Edition OverviewDetails
Price RangeINR 18.31 lakh to INR 19.51 lakh (ex-showroom India)
Booking DetailsAvailable online on the official website or at Skoda dealerships
Exterior Features– New deep black exterior shade
– Blacked-out front grille with chrome surrounds
– Dual-tone alloy wheels (17 inches)
– ‘Elegance’ badge on the B-pillar
– Chrome-finished side and trunk garnish
– Puddle lamps, scuff plates with ‘Slavia’ inscription
– ‘Elegance’ cushions and neck rests
– Aluminum pedals
Interior Features– Black seat covers, cushions, and branding on seats and steering wheel
– Illuminated pedals and ambient lighting
– 10-inch touchscreen infotainment system with wireless Android Auto and Apple CarPlay
– 8-inch digital instrument cluster
– Height-adjustable driver seat, ventilated seats, single sunroof
– Wireless mobile charging, illuminated footwell, six-speaker sound system with a subwoofer
Safety Features– 6 airbags, electronic stability control, tire pressure monitoring system, hill-hold assist, hill descent control
– Traction control, rear-view camera, ISOFIX child seat anchors
Engine Options– 1.5-litre turbocharged petrol engine
Transmission Options– 6-speed manual, 7-speed DSG (automatic)
MileageClaimed mileage not provided in the provided information
RivalsHyundai Creta, Kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Urban Cruiser
Highlight
Skoda Kushaq Elegance Edition
new 17inch alloy wheel

Skoda Kushaq Elegance Edition Safety features

स्कोडा कुशाक को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा पंच स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। जबकि इसे अन्य सुरक्षा सुविधा में सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर दिया गया है।

Skoda Kushaq Elegance Edition Engine

बोनट के नीचे ऐसे संचालित करने के लिए दो इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाता है। 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दूसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज इंजन 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के अलावा 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

हालांकि एलिगेंस एडिशन को केवल 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ ही संचालित किया जाता है।

YouTube video

Skoda Kushaq Elegance Edition Mileage

नीचे कंपनी के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Engine VariantTransmissionClaimed Fuel Efficiency (kmpl)
1.0-litre turbo-petrolManual (MT)19.76
1.0-litre turbo-petrolAutomatic (AT)18.09
1.5-litre turbo-petrolManual (MT)18.60
1.5-litre turbo-petrolAutomatic (DCT)18.86
Mileage

Skoda Kushaq Elegance Edition Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, MG Astro और Citroen C3 Aircross के साथ होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment