आ रहा है ‘Shark Tank India Season 3’; आप शो कब और कहां देख सकते हैं? इस सीजन में क्या होगा खास? आइये जानते है.. – TaazaTime.com

आ रहा है ‘Shark Tank India Season 3’; आप शो कब और कहां देख सकते हैं? इस सीजन में क्या होगा खास? आइये जानते है..

3 Min Read
Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3: टीवी पर प्रसारित होने वाले Shark Tank India के दो सीजन दर्शकों के सामने आ चुके हैं। दोनों सीजन्स को दर्शकों की खूब पसंद मिली है। अब जल्द ही इसका नया सीजन आने वाला है। इस नए सीजन में पुराने जजों के साथ-साथ नए जज भी दिखाई देंगे। इस शो की बहुत चर्चा है। हाल ही में Shark Tank सीजन-3 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस प्रोमो में सीजन के पहले एपिसोड की रिलीज़ डेट घोषित की गई है।

Shark Tank India Season 3- ‘शार्क टैंक इंडिया-3’ 22 जनवरी से रिलीज होगा

शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन (Shark Tank India Season 3) 22 जनवरी से शुरू होगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर आएगा। दर्शक इस शो को सोनी टीवी पर या Sony Liv ऐप पर देख सकते हैं।

6 नहीं तो 12 जजेस होंगे

शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न में छह नहीं बल्कि 12 जजेस होंगे। अज़हर इक्बाल, दीपेंद्र गोयल, वरुण दुआ, रॉनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल के अलावा अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी इस शो में जजेस की भूमिका में दिखाई देंगे।

जानिए शो के जजों के बारे में…

शार्क टँक इंडिया-3 शो के जज वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के CEO हैं। अजहर इक्बाल InShorts के सह-संस्थापक और CEO हैं। दीपेंद्र गोयल Zomato कंपनी के संस्थापक और CEO हैं। रॉनी स्क्रूवाला फिल्म निर्माता हैं। रितेश अग्रवाल Oyo Rooms के संस्थापक और CEO हैं। राधिका गुप्ता एडलवाईस म्युच्युअल फंड की MD और CEO हैं।

पुराने जजेस में अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम गुप्ता, पीयूष बंसल और विनीता सिंह पहले शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस रह चुके हैं।

जानिए शार्क टैंक इंडिया शो के बारे में…

Shark Tank India Season 3

शार्क टँक इंडिया एक बिजनेस रियलिटी शो है जिसमें भारत के लोग अपनी बिजनेस आइडिया और मार्केटिंग स्ट्रैटजी के बारे में बताते हैं। शो में कुछ “शार्क” होते हैं। अगर शार्क को बिजनेस आइडिया पसंद आता है, तो वे उसमें पैसे लगा सकते हैं।

ALSO READ: एक रोबोट और इंसान के बीच एक शानदार लव्ह स्टोरी; ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

ALSO READ: Fighter Movie Star Cast Fees: फाइटर के लिए ऋतिक रोशन ने कितनी फीस ली? दीपिका पादुकोण को मिले सिर्फ इतने करोड़

ALSO READ: Hrithik Roshan Body Transformation: सिर्फ 5 हफ्तों में आया इतना बदलाव, बॉडी फिटनेस के लिए ऋतिक को झेलनी पड़ी ये चीजें

Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version