Satish K Videos New Car: इस सख्श ने YouTube पर वीडियोस बना खरीदी 1.3 करोड़ की Luxury गाडी, जाने पूरी डिटेल्स! – TaazaTime.com

Satish K Videos New Car: इस सख्श ने YouTube पर वीडियोस बना खरीदी 1.3 करोड़ की Luxury गाडी, जाने पूरी डिटेल्स!

6 Min Read

Satish K Videos New Car: आज के समय में YouTube और Content Creation की मदद से हज़ारो/लाखो लोग महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे हैं और अपने कई बड़े बड़े सपने भी पुरे कर रहे हैं। इसी Content Creation की दुनिया में Satish Kushwaha, अपने यूट्यूब चैनल “Satish K Videos” के कारण पुरे भारत में लोकप्रिय हैं।

Satish Kushwaha 2016 से YouTube की दुनिया में कंटेंट बना रहे हैं और आज के समय में इनका यूट्यूब चैनल सबसे बड़ा Online Money Making और Blogging वाला चैनल बन चूका हैं, जहाँ पर ये Money Making, सफर लोगो का इंटरव्यू और Blogging से जुड़ा कंटेंट लोगो के साथ शेयर करते हैं।

जिसपर इन्हे लोगो का खूब प्यार मिलता हैं और यही कारण हैं कि आज इनके YouTube चैनल “Satish K Videos” पर लगभग 1.7 मिलियन से अधिक Subscribers भी हो चुके हैं। इसके आलावा Blogging की दुनिया में भी सतीश का एक बहुत बड़ा नाम हैं। जिसके बदौलत आज इन्होने लगभग 1.5 करोड़ रुपए की Luxury गाडी खरीदी हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Satish K Videos New Car के बारे में पूरी डिटेल देने वाले हैं।

Satish K Videos New Car

YouTube की मदद से खरीदी 1.3 करोड़ की गाडी: Satish K Videos New Car

Satish Kushwaha जो कि Satish K Videos यूट्यूब चैनल के मालिक हैं इन्होने हाल ही में Luxury सेगमेंट की Land Rover Defender गाडी खरीदी हैं, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1.3 करोड़ रुपए हैं। इसकी जानकारी सतीश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए सभी के साथ साँझा की हैं।

इंस्टाग्राम के पोस्ट में सतीश ने अपनी फोटो Land Rover Defender के साथ शेयर की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं कि ”सपने सच होते हैं New Beast On The Way 🔥 एक नार्मल मिडिल क्लास फॅमिली से होना और बड़े सपने देखना, ये आम बात है. लेकिन जब एक मिडिल क्लास फॅमिली का लड़का बड़े सपने देखने के बाद पूरा करता है, तो उसके Feeling को शब्दों में व्या कर पाना मुश्किल है और आज मैं कुछ ऐसा ही Feel कर रहा हूँ.”

“Finally मैंने अपनी Dream Car Land Rover Defender Book कर ली है. अब बस इंतज़ार है इसके Delivery का I’m Grateful, Blessed और आप सभी को 1.7 मिलियन बार धन्यवाद्” ये लिखते हुए सतीश ने अपनी ख़ुशी सभी के साथ शेयर की हैं और उनके इस पोस्ट पर सभी लोग उन्हें बधाईया दे रहे हैं।

इन गाड़ियों के भी हैं ये मालिक

हम आपको बता दें कि Satish Kushwaha की Land Rover Defender इनकी पहली Luxury गाड़ी हैं, पर इसके आलावा कई ओर गाड़िया भी इनके Car Collection में शामिल हैं। जिनके बारे में हमने नीचे आपको जानकारी दी हुई हैं।

Tata Safari

Tata Safari

कार निर्माता कंपनी टाटा पुरे भारत में लोकप्रिय हैं, और इनकी Tata Safari गाडी के बहुत लोक शौकीन हैं। हम आपको बता दें कि सतीश के पास टाटा कंपनी की Tata Safari गाडी भी हैं। इस गाडी की भारत में कीमत लगभग ₹16.2 lakhs से लेकर ₹26.9 lakhs के बीच में हैं।

आपको यह भी बता दें कि Tata Safari को सतीश ने साल 2021 में खरीदा था और इनके पास टाटा सफारी White रंग की मौजूद हैं।

Mahindra Thar

Mahindra Thar

महिंद्रा कंपनी की Thar गाडी के तो सभी दीवाने हैं, यह एक बेहतरीन 4×4 ऑफ रोडिंग सेगमेंट की गाडी हैं। Satish K Videos के Car Collection में महिंद्रा थार गाड़ी में शामिल हैं। अब अगर महिंद्रा थार की कीमत के बारे में बात करें तो भारत में इसकी कीमत लगभग 13 लाख से लेकर 21 लाख रुपए के बीच की हैं।

साथ ही में आपको बता दें कि सतीश ने महिंद्रा थार को साल 2023 में खरीदा था और इनके पास लाल रंग की थार मौजूद हैं।

इन दो गाड़ियों के आलावा Satish K Videos के पास अब Land Rover Defender भी इनके Car Collection में शामिल हो चुकी हैं। सबसे खास बात ये हैं कि सतीश ने यह सभी गाड़िया अपनी YouTube और Blogging की कमाई से खरीदी हैं जो कि एक बहुत ही प्रेणनादायक चीज हैं।

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Satish K Videos New Car के बारे में पूरी डिटेल मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Satish K Videos New Car के बारे में जानकारी मिल सके।

अन्य लेख भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version