Sanjay Dutt Leo Movie Fees: विलन बनकर संजय ने करी करोड़ो की कमाई, जाने पूरी डिटेल! – TaazaTime.com

Sanjay Dutt Leo Movie Fees: विलन बनकर संजय ने करी करोड़ो की कमाई, जाने पूरी डिटेल!

5 Min Read

Sanjay Dutt Leo Movie Fees: बॉलीवुड और मूवीज की दुनिया से अक्सर हमे कई तरह की दिलचस्प बिज़नेस से जुडी खबरे देखने के लिए मिलती हैं कि कैसे किसी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा डाली हैं। इस समय ऐसे ही मूवीज की दुनिया से “Leo” फिल्म चर्चो में बनी हुई हैं क्योकि इस फिल्म ने करोड़ो फिल्म देखने वालो का दिल जीता हैं।

Leo फिल्म के मुख्य एक्टर सुपरस्टार थलपति विजय हैं, जिनकी Fan Following पुरे देश में लोकप्रिय हैं। इसके आलावा इस फिल्म में आपको बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर संजय दत्त विलन के तौर पर एक्टिंग करते हुए दिख जाएंगे। यह फिल्म भारत में 19 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी और अभी तक इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपए से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं, जिसके कारण ये फिल्म सुपरहिट बन चुकी हैं।

अब ऐसे में कई सारे लोग हैं जो Sanjay Dutt Leo Movie Fees के बारे में जानना चाहते हैं क्योकि इन्होने KGF 2 में जो विलन का रोल निभाया था उसके कारण इनकी विलन रोल की डिमांड फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ गयी थी और यही कारण हैं कि संजय दत्त को Leo फिल्म में विलन का रोल मिला।

Sanjay Dutt Leo Movie Fees

Sanjay Dutt Leo Movie Fees

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने Leo फिल्म में विलन का रोल निभाया हुआ हैं और फिल्म में इनका नाम “Antony Das” था, इन्होने अपने विलन के रोल को इतने अच्छे तरीके से निभाया था कि लोगो ने इनके रोल की बहुत ज्यादा तारीफ़ भी की थी।

अब अगर Sanjay Dutt Leo Movie Fees के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने 8 करोड़ रुपए चार्ज किए थे, जो कि फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ी रकम मानी जाती हैं। अगर इस समय की बात करें तो कई बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्टरों को भी इतनी बड़ी रकम नहीं दी जाती हैं।

पर संजय दत्त के विलन रोल के डिमांड और इनके पिछले काम को देखते हुए Leo फिल्म के डायरेक्टर इन्हे 8 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हो गए थे। पर इसके बाद “Leo” फिल्म रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गयी थी, और इस समय ये फिल्म 600 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी हैं।

300 करोड़ के बजट में बानी हैं ये फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार “Leo” फिल्म को बनाने में कुल 300 करोड़ रुपए के बजट का खर्च हुए हैं, और इस फिल्म को हिंदी के आलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ किया गया हैं।

आपको बता दें कि 300 करोड़ के बजट में बनी हुई ये Leo फिल्म ने अभी तक 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं और ये फिल्म 2023 साल के 600 करोड़ क्लब की फिल्मो की सूचि में भी इसने अपना नाम जड़वा दिया हैं।

Leo Film के सभी स्टार की फीस (Leo Film Cast Fees)

नीचे हमने टेबल के जरिये “Leo” फिल्म के सभी Cast की फीस के बारे में बताया हुआ हैं।

CastFees
Thalapathy VijayRs. 120 crores
Sanjay DuttRs. 8 crores
Trisha KrishnanRs. 5 crores
Arjun SarjaRs. 2 crores
Gautham Vasudev MenonRs. 70 lakhs
Priya AnandRs. 50 lakhs
Lokesh Kanagaraj (Director)Rs. 25 crores
Anirudh Ravichander (Composer)Rs. 8 crores

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Sanjay Dutt Leo Movie Fees के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी Sanjay Dutt Leo Movie Fees के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए taazatime.com के साथ जुड़े रहे।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version