Salman Khan Threat: “मुसेवाला को मारी गोली, अब सलमान खान की बारी” गोल्डी ब्रार – TaazaTime.com

Salman Khan Threat: “मुसेवाला को मारी गोली, अब सलमान खान की बारी” गोल्डी ब्रार

4 Min Read

Salman Khan News : पिछले कुछ समय से गैंगस्टर गोल्डी ब्रार बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सलमान खान को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे चुके है। इन दोनों के बीच के मतभेद चरम सीमा तक पहुंच गए है। इससे पहले बिश्नोई गैंग ने हिरन हत्या केस के चलते सलमान खान को जान से मरने का एलान भी किया था। अब एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। ऐसे में सलमान के फैंस को अब बॉलीवुड के भाईजान की चिंता है।

सलमान खान को हमेशा सरेआम धमकी देनेवाले गैंगस्टर गोल्डी बरार ने पंजाबी सिंगर सिद्धूमूसेवाला की हत्या की बात भी कबूल कर ली है। अब वो अगला निशाना सलमान खान को ही बनाने वाले है।

(Salman Khan death threat by Goldy Brar)

गोल्डी बरार ने एक बार फिर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि समय मिलने पर वह सलमान खान को भी मार डालेंगे। गोल्डी ब्रार कनाडा में अंडरग्रॉउंड है। कनाडा पुलिस ने गोल्डी बरार पर बड़ा इनाम रखा है और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। गोल्डी बरार ने एक इंटरव्यू में कहा, “हम उसे मार डालेंगे, बेशक मारेंगे। उसने बिश्नोई समुदाय का अपमान किया है। एक मृग का शिकार किया, जिसे बिश्नोई समुदाय हिंदू देवता और सिख गुरु ग्रंथ साहिब की तरह पवित्र मानता है।”

ब्रार आगे कहते हैं.. “हमने सलमान से माफी मांगने को कहा। लेकिन भाई साहब ने माफी नहीं मांगी। अब समय आ गया है कि हम उनका अहंकार तोड़ें। हम पहले से ही कह रहे हैं कि ये बात सिर्फ सलमान खान तक ही सीमित नहीं है, जब तक हमारे दुश्मन हैं हम उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे. हम प्रयास करते रहेंगे। अन्यथा हमारे गिरोह के अन्य लोग हमारे बाद उन्हें नहीं छोड़ेंगे।” साल के आरम्भ में सलमान खान के करीबी मित्र प्रशांत गुंजालकर को 18 मार्च को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद प्रशांत गुंजालकर मुंबई के बांद्रा पुलिस के पास पहुंचे। वहां उन्होंने शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है।

ईमेल भेजने वाले का नाम रोहित गर्ग जाना गया है। प्रशांत के अनुसार, उन्होंने एक ईमेल में लिखा है, ” में गोल्डी भाई (गोल्डी ब्रार), आपके बॉस सलमान से बात करना चाहता हूँ। उन्होंने (लॉरेंस बिश्नोई का) इंटरव्यू देखा होगा। यदि नहीं, तो देखने के लिए कह दीजिये। यदि आप मामले को बंद करना चाहते हैं, तो कह दीजिये, यदि आप आगे बढ़ाना चाहते हैं , तो आमने-सामने होनी चाहिए, समय रहते बता दिया है। अगली बार बात करने का मौका नहीं मिलेगा। सिर्फ झटका ही देखने को मिलेगा।”

यह भी पढ़े:

वायरल वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने चखा भारतीय चाट और जलेबी का स्वाद

वायरल इमेजस: वृंदावन की गलियों में होली खेलते नजर आए ऐलान मस्क और रतन टाटा, AI तस्वीरों ने दिखाया कमाल

इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कई खुलासे किए थे। लॉरेंस ने कहा था कि उसका इरादा सलमान खान को सबक सिखाने का था। इसके बाद सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। अब देखना होगा कि ये खतरा क्या रूप लेता है।

Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version