Realme C67 5G Launch Date in India, मात्र ₹15000 में 8GB रैम के साथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन

Harsh Nigam
5 Min Read

Realme C67 5G Launch Date in India: Realme मोबाइल निर्माता कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से यह जानकारी सामने आई है। की Realme भारत में अपने नए 5G फोन Realme C67 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के टीचर इमेजेस को भी शेयर किया है। कंपनी ने अपने इस नए फोन के कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक यह स्मार्टफोन बहुत ही सस्ते दामों में लॉन्च होगा। इसका कीमत भारत में लगभग 12,490 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक हो सकता है। अगर आप कम बजट में एक अच्छा फोन खोज रहे हैं। तो आपके लिए अच्छी ख़बर है।

Realme C67 5G Launch Date in India

Realme का ये नया 5G स्मार्टफोन किस दिनांक को लॉन्च होगा इसकी कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। हालांकि ये स्मार्टफोन दिसंबर महीने में ही लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चला है। की ये फोन 14 दिसंबर को भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है।

Realme C67 5G Launch Date in India
Realme C67 5G Launch Date in India

Realme C67 5G Price in India

Realme C67 5G इस सीरीज का सबसे सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है। टेक्नोलॉजी आधारित वेबसाइट के मुताबिक ये स्मार्टफोन 12,490 रुपए से लेकर लगभग 15000 रुपए में मिल सकता है। यह स्मार्टफोन दो अलग-अलग वेरिएंट पेश होगा। दोनों के कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Realme C67 5G Price in India
Realme C67 5G Price in India

Realme C67 5G Display

Realme के इस आगामी स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्क्रीन की बात करें। तो इसमें 6.72 इंच का 1080×2400 Px (IPS LCD) देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन की सुविधा भी उपलब्ध है।

Realme C67 5G Display
Realme C67 5G Display

Realme C67 5G Camera

रियलमी कंपनी के इस नए स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में बात करें। तो कम कीमत होने के बावजूद भी इस फोन में अच्छा खासा कैमरा देखने को मिल जाएगा। इस फोन में Dual Camera Setup को जोड़ा गया है। 108 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2MP कैमरा के साथ एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है। वहीं 1920×1080 fps वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा और सामने की ओर सेल्फी के लिए। 8 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में कम बजट के साथ बढ़िया कैमरा ऑप्शन उपलब्ध है।

Realme C67 5G Camera
Realme C67 5G Camera

Realme C67 5G Battery & Charger

रियलमी कंपनी के आगामी स्मार्टफोन Realme C67 5G में बैटरी क्वालिटी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाएगा। इस फोन में 5000 mAh का तगड़ा बैटरी और चार्जिंग के लिए। USB Type-C Cable Port फास्ट चार्जिंग के साथ मिल रहा है। यह स्मार्टफोन कम समय में ही फुल चार्ज हो जाएगा।

Realme C67 5G Battery & Charger
Realme C67 5G Battery & Charger

Realme C67 5G Specifications

FeaturesSpecifications
RAM4 GB
Internal Memory Card128 GB
GPU ProcessorMediaTek Dimensity 6020 With Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
Display Screen 6.72 inches (IPS LCD) 1080×2400 Px Display Screen & Bezel-less With Punch-Hole Display Screen
CameraDual Camera Setup Rear 108 MP Wide Angle Primary Camera + 2 MP Camera With LED Flashlight, Front Selfie Camera 8 MP, 1920×1080 fps Video Recording Available
Battery & Charger5000 mAh Powerful Battery, USB Type-C Port With Fast Charging
Supported Network5G, 4G VoLTE And 3G, 2G Supported
SIM CardDual SIM Card
Colour OptionPurple Colour and Green 2 Colour Option Available
Fingerprint Lock Available

यह भी पढ़ें।

Tecno Spark Go 2024 Launched, सबका गेम बजाने मार्केट में लॉन्च हो गया Tecno का ये धांसू फोन

iQOO 12 5G Launch Date in India, 64MP के तगड़े कैमरे के साथ कम कीमतों में लॉन्च होगा ये फोन

Redmi 13C Launch Date in India: जल्द ही भारत में लांच होगा धमाकेदार फीचर्स के साथ

Xiaomi 14 Ultra Launch Date India, जल्द भारत में एंट्री लेगा शाओमी का ये तगड़ा फोन फीचर्स देखकर उड़ जाएगा होश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment