Realme 9i 5G Price in India: iPhone को कड़ी चुनौती दे रहा है ये सस्ता फोन, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

Harsh Nigam
6 Min Read
Realme 9i 5G Price in India

Realme 9i 5G Price in India: एकदम iPhone के लुक से सुसज्जित है। Realme का ये शानदार स्मार्टफोन, कम बजट के साथ मार्केट में iPhone को कड़ी चुनौती दे रहा है। अगर आप भी कम बजट में iPhone जैसे स्मार्टफोन का आनन्द उठाना चाहते हैं। तो Realme 9i 5G स्मार्टफोन के तरफ जा सकते हैं। ये फोन डिजाइन में एकदम iPhone जैसा ही लगता है। और फीचर भी इस फोन में काफी कमाल के हैं। अगर आपको भी Realme के स्मार्टफोन पसन्द हैं। तो बने रहिए इस लेख में आज के इस सीरीज में आपको Realme 9i 5G के कीमतों के साथ-साथ सभी फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त हो जायेगा।

Realme 9i 5G Price in India

Realme के इस शानदार स्मार्टफोन Realme 9i 5G का शुरुआती कीमत लगभग 14,999 रुपए है। और इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का कीमत लगभग 16,499 रुपए है। जब ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था उस समय इस फोन का कीमत लगभग 13,999 रुपए था। नए कीमत में 999 रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है।

Realme 9i 5G Price in India
Realme 9i 5G Price in India

Realme 9i 5G Display

Realme 9i 5G में बजट के अनुसार अच्छा खासा डिस्पले क्वालिटी दिया गया है। इस फोन में 6.6 का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। जिसका पिक्सल साइज 1080×2408 है। और पिक्सल डेंसिटी (400 PPI) का इसके अलावा फोन को स्मूथ चलने के लिए। इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। साथ ही Bezel-less के साथ Waterdrop Notch भी देखने को मिल जायेगा।

Realme 9i 5G Display
Realme 9i 5G Display

Realme 9i 5G Camera

Realme के इस शानदार स्मार्टफोन Realme 9i 5G में कैमरा सेटअप भी अच्छा खासा मिल रहा है। इस फोन में 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2 MP का Depth कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है। प्राइमरी कैमरे की मदद से Full HD 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। और आगे की ओर सेल्फी के लिए इस फोन में 8 MP का वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है। सेल्फी कैमरे से भी आप Full HD 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 9i 5G Camera
Realme 9i 5G Camera

Realme 9i 5G Processor

Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने इस 5G फोन Realme 9i 5G में बजट के अनुसार प्रोसेसर काफी बढ़िया यूज किया है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 810 का प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। जो की इस बजट में एक बढ़िया प्रोसेसर है। और ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।

Realme 9i 5G Processor
Realme 9i 5G Processor

Realme 9i 5G Battery & Charger

Realme 9i 5G में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इस फोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा चार्जिंग के लिए। इस फोन में 18W का फास्ट चार्ज USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 60 मिनट से लेकर 2 घंटे का समय लग सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 7 से लेकर 8 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme 9i 5G Battery & Charger
Realme 9i 5G Battery & Charger

Realme 9i 5G Specification

FeaturesSpecifications
Model Name Realme 9i 5G
RAM4 GB
Internal Storage 64 GB
GPU/CPU Processor MediaTek Dimensity 810, Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
Display Screen 6.6 inches IPS LCD Display Screen, Pixel Size 1080×2408, Pixel Density (400 PPI) & 90 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Waterdrop Notch
Screen Brightness 400 Nits
Rear Camera 50 MP Primary Camera, 2 MP Depth Camera & 2 MP Macro Camera, Full HD 30fps Video Recording Supported
Front Camera 8 MP Wide Angle Camera, Full HD 30fps Video Recording Supported
Flashlight LED
Battery 5000 mAh
Charger 18W Fast Charging Support With USB Type-C Port
SIM Card Dual
Supported Network 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Rocking Black, Metallica Gold & Soulful Blue
YouTube video

Realme 9i 5G Rivals

Realme के इस घातक लुक वाले स्मार्टफोन Realme 9i 5G का मुकाबला भारतीय बाजार में Xiaomi Redmi Note 11 और Xiaomi Redmi Note 12 से है। इन दोनों स्मार्टफोन का कीमत लगभग Realme 9i 5G के आसपास ही आता है।

आज के इस ख़बर में आपको Realme 9i 5G Price in India के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस लेख को पढ़ कर आपको Realme 9i 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर ये लेख आपको अच्छा लगा तो इसको सोशल मीडिया पर साझा ज़रूर करें। और इसी प्रकार टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Taazatime से जुड़े रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment