राकेश झुनझुनवाला के ये 5 सक्सेस मंत्र याद रखें सक्सेस होने के लिए

taazatime.com
4 Min Read

Rakesh Jhunjhunwala ke yah panch success mantra jarur se yad rakhen

आज के इस लेख के अंदर हम आपको भारत के दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला के बारे में बताएंगे इनके 5 सक्सेस मूल मंत्र बताएंगे इनका आज 63 वा जन्मदिन है इस के उपलक्ष में हम आपको इनके 5 शेयर मार्केट के सक्सेस मूल मंत्र बताने जा रहे हैं इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पड़ेगा और यह आपको पसंद आए तो इसको शेयर जरूर से करिएगा ।

राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में ₹5000 से शुरुआत की थी और उन्होंने करीब 40000 करोड़ की नेटवर्थ बनाने वाले राकेश झुनझुनवाला का दिनांक 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। राकेश झुनझुनवाला ने बाजार में पैसा बनाने के लिए निवेशकों को बहुत सारे सक्सेस मंत्र दिए थे इनमें से हम आपको 5 टिप्स आज के इस लेख के अंदर बताएंगे ।

Rakesh Jhunjhunwala ke 5 success Mul Mantra

1.

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि बाजार में पैसे को मैच्योर होने का समय जरूर से दें क्योंकि आपको थोड़ा सा इंतजार जरूर से करना पड़ेगा परंतु वह पैसा आपको रिटर्न निश्चित तौर पर आपको देख कर जाएगा आपको उसको थोड़े समय के लिए भूलना होगा ।

2.

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि किसी भी कंपनी के शेयर की कीमत कभी भी यह तय नहीं करती है कि आपको उस कंपनी के अंदर निवेश करना है या नहीं बल्कि उस कंपनी की वैल्यू ज्यादा महत्व करती है कि आपको उस कंपनी में निवेश करना चाहिए नहीं यह आपको जरूर से ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि बहुत सी कंपनियों के शेयर की प्राइस तो बहुत होती है परंतु उन कंपनियों की ज्यादा वैल्यू नहीं होती इसी तरह आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उस कंपनी की वैल्यू ज्यादा हो तभी आप उसमें निवेश करें ।

3.

राकेश जी का कहना था कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी की पूरी जानकारी आपको ले लेनी चाहिए तभी उस कंपनी में निवेश करना चाहिए किसी दूसरे व्यक्ति को देखकर पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि दूसरा व्यक्ति तो कुछ भी कह सकता है परंतु हमें उस कंपनी की जानकारी होनी चाहिए कि वह कंपनी क्या करती है और उस कंपनी की वैल्यू है या नहीं उस कंपनी में हमारे पैसे लगाने से हमारे पैसे हमें रिटर्न देंगे या नहीं यह हमें सोच समझकर ही किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहिए ।

यह भी जाने: ram-charan-ne-kya-rakha-hai-apni-beti-ka-naam-jaankar-aap-bhi-hairan-ho-jaenge

4.

राकेश झुनझुनवाला का कहना था कि किसी भी कंपनी का बैकग्राउंड देखे कि वह कंपनी डिविडेंड दे रही है या नहीं हमेशा कंपनी रेगुलर डिविडेंड दे रही है तो इसका यही मतलब होता है कि उसके पास कैश की कमी नहीं है कैश सरप्लस वाली कंपनियां ही अक्सर अच्छा प्रदर्शन करती हैं यह राकेश झुनझुनवाला का कहना था ।

5.

राकेश जी का कहना था कि किसी भी कंपनी के अंदर अगर आप निवेश कर रहे हैं तो उस कंपनी मैं हमेशा अपना पूरा पैसा नहीं लगाना चाहिए उस कंपनी में जितना भी आप निवेश करना चाहते हैं उनको कई हिस्सों में बांट लें फिर भी आप उसके अंदर निवेश करें शेयर मार्केट में गिरावट आती है तो आप खरीदारी जारी रखें इससे आपकी खरीद का औसत घट जाएगा ।

मैं आशा करता हूं कि आपको राकेश झुनझुनवाला के यह पांच सक्सेस मंत्र जरूर से पसंद आए होंगे अगर यह आलेख आपको पसंद आया है तो इसको अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment