Ekchokho.com 🇮🇳

Rajnath Singh Net Worth: यहाँ से देखिए कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं! राजनाथ सिंह

Published on:

Rajnath Singh Net Worth

Rajnath Singh Net Worth: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर रोक के हलफ़नामे के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास से कुल लगभग करोड़ों की संपत्ति है जिसमें चल सम्पत्ति कुल लगभग 66 लाख रुपये से ज़्यादा की हैं और अचल सम्पत्ति कुल लगभग 19000000 का बताया जा रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने बेहतर काम के कारण और अन्य कारणों से भी चर्चा में बने रहते हैं हाल ही में इन्होंने तमिलनाडू में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है इन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए अपनी जान को क़ुर्बान करने वाले सैनिकों को याद किया, यह दौर आर्मी ट्रेनिंग कॉलेज में पासिंग आउट परेड के मौक़े पर हुआ जिसके कारण राजनाथ सिंह चर्चा में बने हुए हैं और लोग इनसे संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके बारे में यहाँ पर बताया गया है।

Rajnath Singh
Rajnath Singh Net Worth

Rajnath Singh Biography

राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को हुआ था ये भारत के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री हैं और लखनऊ से सांसद हैं, वे भारत के गृहमंत्री रह चुके हैं तथा वर्तमान सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हैं। इनसे संबंधित अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिस्ट को देखें।

  • Name:- Rajnath Singh
  • Date of Birth:- 10 July 1951
  • Place of Birth:- Uttar Pradesh, India
  • Political Party:- Bharatiya Janata Party (BJP)
  • Other Political Affiliations:- Janata Party, Bharatiya Jana Sangh
  • Education:- Gorakhpur University
  • Profession:- Politicians, Lecturer
  • Ministries:- 25th Union Minister of Defence, 25th Union Minister of Home Affairs , 27th Union Minister of Agriculture, 19th Chief Minister of Uttar Pradesh, 34th Union Minister of Road Transport & Highways

Rajnath Singh Net Worth

Rajnath Singh Net Worth के बारे में हलफ़नामे में दी गई जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने राजनीतिक और शैक्षिक योग्यता के कारण प्राप्त हुआ है और आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। हलफ़नामे के मुताबिक़ बताया जाता है कि इनके पास से रिवॉल्वर से लेकर दो नली बंदूक हैं और इनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं।

Rajnath Singh Net Worth
Rajnath Singh Net Worth

यह भी देखें:-