PM Modi and MS Dhoni in Viral Channa Mereya Collab: धोनी और मोदी का AI वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, Watch Video! – TaazaTime.com

PM Modi and MS Dhoni in Viral Channa Mereya Collab: धोनी और मोदी का AI वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, Watch Video!

3 Min Read
PM Modi and MS Dhoni in Viral Channa Mereya Collab

PM Modi and MS Dhoni in Viral Channa Mereya Collab: अभी के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस कदर ग्रो कर रहा है। इस बात का नमूना आप लोग आए दिन देखते होंगे। हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी ज्यादा तरक्की कर रहा है, और लोगों से सौ गुना ज्यादा एफिशिएंसी के साथ काम कर रहा है।

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आगे आने वाले कुछ साल के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही सिर्फ बोल वाला होने वाला है। आज के समय में आई कुछ भी कर सकता है। जहां बहुत सारे लोग आई का अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे मौज मस्ती करने के लिए उपयोग कर रहे हैं। इसका जीता जागता नमूना इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यदि आप भी इस वाली वीडियो के बारे में पूरा तह तक जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करें।

PM Modi and MS Dhoni in Viral Channa Mereya Collab

इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मोदी और महेंद्र सिंह धोनी एक गाना गाता हुआ दिखाई दे रहे हैं गाने के बोल “चन्ना मेरेया” है।

हम भारतीय हर चीज में अपना देसी अंदाज को पसंद करते है। इसका ताजा उदाहरण एआई वॉइस ओवर द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा चन्ना मेरे या गाना को गवा दिया गया।

PM Modi and MS Dhoni in viral Channa Mereya collab

दरअसल अमरजीत सिंह उर्फ डीजे एमआरए द्वारा ही यह गाने को एरियाना ग्रांडे, टेलर स्विफ्ट, ड्रेक, दुआ लीपा, रिहाना, आतिफ असलम, अरिजीत सिंह,आतिफ असलम जैसे गायको से भरा है। और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की विशेष उपस्थिति यहां तक की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है।

इस कलाकार ने बनाया ये वीडियो

आपको बता दूं कि इस खुराफाती कलाकारी के पीछे मुझे हमारे नमक आर्टिस्ट ने बनाया है यह इंटरनेट पर काफी मशहूर म्यूजिशियन है जो की ए के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करके गाने बनाते रहते हैं।

DJ MRA

यदि आपको लगता है कि आपने सब कुछ सुन लिया है तो इसके लिए प्रतीक्षा करें डीजे हमारे के पास ऐसे बहुत सारे मजेदार म्यूजिक से है जो कि आप सभी को पसंद आने वाला है।

READ MORE: Survivor Series 2023 Date and Time in India: सर्वाइवर सीरीज भारत में कब, कहां और कैसे देखे!

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version