PAK VS AFG: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान जानये किस की होंगी जीत, किस की होंगी हार

taazatime.com
3 Min Read

PAK VS AFG: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जएगा। पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान जानये किस की होंगी जीत, किस की होंगी हार।

23 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान का यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जएगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान का यह मुकाबला इंडिया समय अनुसार 2:00 pm को खेला जएगा।

PAK VS AFG: मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में 4 मैच खेले है। जिसमे 2 मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की था और 2 मैच में बुरी तरह से हारे है और वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल पर पाकिस्तान 5वे नंबर पर है। और पाकिस्तान के अंक 4 है। और अगर अफगानिस्तान के मैच की बात करें को अफगानिस्तान ने भी 4 मैच खेले है जिस में से 1 पर जीत हासिल की है और 3 मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल पर 10वे नंबर पर है और अंक 2 मिले है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हारया

पाकिस्तान के पिछली मैच की बात करें तो पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था जिसमे पाकिस्तान ने 45.3 ओवर में 305 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाये थे ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बना कर पाकिस्तान को 62 रनों से हारया था।

PAK VS AFG: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान जानये किस की होंगी जीत, किस की होंगी हार

PAK VS AFG: पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ने जहाँ 4 मैच में से 2 पर जीत हासिल की है और पॉइंट टेबल पर पाकिस्तान 5वे नंबर पर है। तो पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत का लिया पूरी जान लगा देंगे और पाकिस्तान की जीतने की संभवना भी ज्यादा है।

अफगानिस्तान ने भी 4 मैच खेले है जिस में से 1 पर जीत हासिल की है। और पॉइंट टेबल पर अफगानिस्तान 10वे नंबर पर है और अंक भी 2 है अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुकाबले में अफगानिस्तान की जीतने की संभवना कम है।

Shubman Gill Sara Tendulkar Viral Video: शुभम गिल की बैटिंग पे सारा का रिएक्शन हुआ वायरल !

पाकिस्तान टीम Playing 11

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

अफगानिस्तान टीम Playing 11

हमतुल्लाह शहीदी, इब्राहिम जदरान,रहमत शाह, फजलहक फारूक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़,अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, इकराम अली खिल, नजीबुल्लाह जादरान।

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
TAGGED:
Share this Article
Leave a comment