Orry ने Palak Tiwari को दिखाई मिडिल फिंगर, लीक हुई दोनों के झगड़े की चैट, आख़िर मामला क्या है? – TaazaTime.com

Orry ने Palak Tiwari को दिखाई मिडिल फिंगर, लीक हुई दोनों के झगड़े की चैट, आख़िर मामला क्या है?

4 Min Read
Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak

Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak: पिछले कुछ दिनों से ओरी (Orry) यानी ओरहान अवत्रामणी (Orhan Awatramani) सोशल मीडिया पर चर्चा में है। ऐसी कोई भी सेलिब्रिटी पार्टी नहीं है, जिसमें ओरी नहीं गया हो। ओरी हर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता है। उन फोटो में उसके साथ अलग-अलग सेलिब्रिटी भी होते हैं। ऐसे में अब ओरी पार्टी के कारण नहीं बल्कि एक अलग ही वजह से चर्चा में है। अभिनेत्री पलक तिवारी (Palak Tiwari) और ओरी के व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर (Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak) वायरल हो गई हैं। दोनों के इस व्हाट्सएप चैट ने कई लोगों का ध्यान खींचा है।

Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak – पलक तिवारी ने ओरी से क्यों मांगी माफी?

Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak

पलक तिवारी और ओरहान अवतरमणि के बीच लड़ाई हो गई है कि देखकर आपको भी हैरानी होगी। गुस्से में ओरहान ने पलक को बीच उंगली दिखाई है। यह पूरा झगड़ा चैट में हुआ है। अगर आपको ये जानकर हैरानी हो रही है कि उनकी लड़ाई की चैट कहाँ से सामने आई तो बता दें कि उनकी निजी चैट लीक हो गई है। सामने आई फोटो में साफ दिख रहा है कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हुई है जिसके बाद पलक ओरहान से माफी मांग रही हैं।

Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak

पलक ने पहले ओरी को मैसेज किया और कहा कि अगर तुम्हें माफ करना है तो सारा की खातिर मैं माफी मांग लेती हूँ। ओरी ने गुस्से में बीच उंगली दिखाकर कहा कि मैं तुम्हें माफ नहीं करूँगा। इसके बाद ओरी ने कहा कि तुम्हें अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से भी माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि तुम्हें बात करना नहीं आता। ओरी का गुस्सा देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मामला बहुत गंभीर है।

वॉट्सऐप चैट में सारा के नाम का जिक्र

ओरी और पलक तिवारी के (Orry And Palak Tiwari WhatsApp Chat Leak) सोशल मीडिया पर वायरल हुए व्हाट्सएप चैट में सारा का नाम भी आया है। नेटिजन्स का मानना है कि यह सारा अली खान है। सारा अली खान का भाई इब्राहिम अली खान पलक को डेट कर रहा है, ऐसी चर्चा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हो रही है। पलक और इब्राहिम को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है।

ओरी पर यूजर्स का फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर ओरहान अवतरमणि की पलक तिवारी के साथ हुई चैट लीक हो गई है। चैट में ओरहान पलक को गुस्से में बीच उंगली दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस चैट के लीक होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ओरहान की जमकर क्लास लगा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि ओरहान ने सारा अली खान और अनन्या पांडे से भी लड़ाई की होगी, लेकिन तब उन्होंने ऐसा नहीं किया। तो वहीं कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

ALSO READ: पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा

ALSO READ: जॉन अब्राहम ने मुंबई में खरीदा आलीशान बंगला; कीमत जान रह जाएंगे दंग

ALSO READ: सलमान खान के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी यह साउथ एक्ट्रेस! 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी एक्ट्रेस तृषा

Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version