ऑयली फेस क्या लगाएं | ऑयली फेस के लिए क्रीम | ऑयली फेस के लिए घरेलू उपाये | ऑयली फेस पर क्या लगाएं | ऑयली फेस
वर्तमान में इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जवान लोगों में Oily Face par kya lgaye फेस के ऊपर ऑयली स्किन से युवा लोग बहुत परेशान होते हैं इसके लिए हम एक घरेलू उपाय लेकर आए हैं चौकी आपकी समस्या को दूर कर देगा तो इस लेख के अंदर हमें यही जानेंगे कि ऑइली फेस से कैसे छुटकारा पाया जाए और फेस को ऑइली होने से कैसे बचें।
एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल करें (Oily Face par kya lgaye)
एलोवेरा और हल्दी का फेस पर लगाने से आपको बहुत से फायदे होते हैं और एक बड़ा फायदा यह भी रहता है कि आपके चेहरे पर जो ऑइली वाली परत जमी होती है उसे भी यह रिमूव करने में हेल्प करता है और आपके चेहरे को ऑइली होने से भी यह बचाता है
इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल ले उसके बाद आधा चम्मच हल्दी पाउडर दोनों को एक साथ तब तक मिलाया जब तक अच्छी तरह से मिल ना जाए फिर अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और इस मिश्रण को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक इसको लगा रहने दें इसके बाद साफ पानी से अपने मुंह को अच्छी तरह से धो ले फिर आप बिल्कुल ताजा महसूस करेंगे ।
यह भी जाने:
- सफेद बालों से हो परेशान तो अपनाएं यह तरीके
- मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक: फायदे, बनाने की विधि और लगाने का तरीका
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल (Oily Face par kya lgaye)
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से भी आपकी ऑइली स्किन धीरे-धीरे कम हो सकती हैं अगर आप इसको हफ्ते में एक से दो बार अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आप ऑयली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं
उसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक मिक्सिंग बोल में एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और आवश्यकतानुसार गुलाब जल ले फिर इन दोनों को अच्छी तरह कैसे मिला ले और इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने दें फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें फिर आप ताजा महसूस करेंगे इसको आप सप्ताह में एक से दो बार जरूर से करें इससे भी आपको बहुत सा फायदा मिलेगा ।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको ऑइली स्किन से कैसे छुटकारा पाया जाए Oily Face par kya lgaye और फेस को तरोताजा कैसे रखा जाए इसके बारे में जानकारी दी है
Note: यह जानकारी बहुत से लोगों के लिए वर्क करती हैं परंतु किन्ही लोगों के लिए वर्क नहीं करती हैं तो ताजा टाइम इसको सिद्ध करने का दावा नहीं करता है धन्यवाद ।