NIOS Board Syllabus: National School for Open Schooling (NIOS) के द्वारा ओपन बेसिक एजुकेशन (Open Basic Education), सेकेंडरी सर्टिफ़िकेट कोर्स (Secondary Certificate Course), सीनियर सेकेंडरी सर्टिफ़िकेट कोर्स (Senior Secondary Certificate Course), वोकेशनल एजुकेशन (Vocational Education) से संबंधित कोर्स कराए जाते हैं। इस संगठन के द्वारा स्कूली स्तर की शिक्षा दी जाती है।
NIOS के द्वारा छात्रों को सेल्फ़ लर्निंग मटीरियल (Self Learning Material) दिया जाता है। NIOS के अलग-अलग सेंटरों पर ऑडियो और वीडियो के द्वारा छात्रों से कॉन्टैक्ट करके उनको अलग-अलग विषयों में होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाता है। NIOS दुनिया की सबसे बड़ी ओपन स्कूलिंग सिस्टम (Open Schooling System) हैं।
इस संस्था के द्वारा मुक्त विद्यालयी शिक्षा कार्यक्रम (Open School Education Program), व्यवहारिक कौशल (Practical Skills) और व्यावसायिक प्रशिक्षण (Vocational Training) दिया जाता है। इसके द्वारा बच्चों को नौकरी के विभिन्न अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार किया जाता है।
NIOS Board Syllabus के अनुसार पढ़कर बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं, सिलेबस में परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के हर टॉपिक को संस्था के द्वारा दिया जाता है, इसके अनुसार तैयारी करके बच्चे इस परीक्षा को पास करके अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
NIOS में वे लोग पढ़ सकते हैं, जो रोज़ स्कूल नहीं जा सकते हैं या फिर कोई भी नौकरी करने वाले विद्यार्थी, NIOS Board Syllabus के अनुसार NIOS में पढ़कर अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं, जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती, उन्हें स्कूल में जाकर पढ़ने का अवसर नहीं मिलता है और वे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में NIOS में एडमिशन लेकर अपने काम के साथ पढ़ाई पूरी करके अच्छी नौकरी कर सकते है।
NIOS Board Syllabus, कैसे डाउनलोड करें?
NIOS के द्वारा बोर्ड का सिलेबस ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है, जिसका PDF, NIOS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसके अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं, NIOS Board Syllabus डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
Step1:- सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट (nios.ac.in) पर जाएं।
Step2:- इसके बाद होम पेज पर टाईटल में दी गई Learner’s Corner पर क्लिक करें।
Step3:- अब इसमें इस Study Material ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step4:- यहाँ आपको Online Course Material में अलग-अलग कोर्स दिखेंगे।
Step5:- जिस भी कोर्स का सिलेबस आपको देखना है, उस पर क्लिक करें।
Step6:- यहाँ आपको उस कोर्स से संबंधित Bifurcation of Syllabus का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
Step7:- इसके बाद उस कोर्स के अलग-अलग विषयों का सिलेबस का PDF दिया होगा।
Step8:- जिस विषय का सिलेबस देखना है, उस पर क्लिक करें और सिलेबस देख सकते हैं।
ऊपर दिए गए तरीक़े से सिलेबस को देख सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं, फिर इसके अनुसार अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं यदि कोई समस्या होती है तो वीडियो और ऑडियो के माध्यम से अपने समस्याओं (Problems) का समाधान (Solve) कर सकते हैं। इसी प्रकार NIOS 10th बोर्ड की तैयारी कैसे करें से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
Syllabus देखना क्यों ज़रूरी हैं?
परीक्षा को पास करने के लिए, उससे संबंधित सिलेबस को देखना ज़रूरी होता है क्योंकि इससे छात्रों को पढ़ाई करते समय मदद मिलती है और वे उसके अनुसार पढ़ाई करके अच्छे से परीक्षा में पास हो सकते हैं। सिलेबस देखने से विषय से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण टॉपिक (Important Topic) का पता चल जाता है। छात्रों को उस विषय पर मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए और अपने कमज़ोर विषय पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए, जिससे वह परीक्षा आसानी से पास कर लें और भविष्य में अच्छी नौकरी भी कर सकेंगे।