बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन Bajaj Pulsar 150 2023 को लॉन्च कर दिया है जो की नई रंग रूप में धमाका मचा रही है। अब यह और अधिक माइलेज देने वाली है। आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।
Bajaj Pulsar 150 2023 वेरिएंट और रंग विकल्प
इस कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है जिसमें की नियॉन, सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क शामिल है। इसके साथी इस अब 9 रंग विकल्प में पेश किया जाता है जिसमें की नींबू हरा नियॉन, लाल नियॉन, सिल्वर नियॉन, स्पार्कल ब्लैक रेड, स्पार्कल ब्लैक ब्लू, स्पार्कल ब्लैक सिल्वर है।
Bajaj Pulsar 150 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन
बाइक को संचालित करने के लिए 149.5 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की फ्यूल इंजेक्टर और bs6 2.0 के साथ संचालित है। यह इंजन 13.8 बीएचपी की शक्ति और 13.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है साथ में यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाता है। पुराने मॉडल में यह 47 का माइलेज देती थी, लेकिन अब bs6 के आने के बाद यह अब और ज्यादा माइलेज और परफॉर्मेंस देने वाला है।
ये भी पढ़ें:- New TVS Raider 125 हुई लॉन्च कर रही है धमाल, हीरो से लेकर होंडा के भी उड़े है फ्यूज
Bajaj Pulsar 150 2023 फीचर्स और हार्डवेयर
फीचर्स में इसे टीएफटी डिस्प्ले के साथ स्पीडोमीटर मिलता है, डिस्प्ले में स्पीड के साथ फ्यूल चेतावनी, किलोमीटर, ट्रिप, और बहुत कुछ जानकारी मिलती है। वहीं पर हार्डवेयर विकल्प में आगे की तरफ टेलिस्कोप फ्रंट फ्रॉक्स के साथ पेश किया जाता है जबकि पीछे की तरफ एडजेस्टेबल फ्रीलोड के साथ ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग सेटअप के रूप में मानक तौर पर सामने की ओर डिस्क ब्रेक जबकि पीछे की तरफ ड्रम या डिस्क ब्रेक में चुनने की आजादी मिलती है।
ये भी पढ़ें:- TVS Raider 125 Super Squad edition हुई लॉन्च, Iron man ओर Black Panther अब भारत में इस रूप में
Bajaj Pulsar 150 2023 कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.22 लाख रुपए से शुरू होकर 1.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 जैसी गाड़ियों से होती है।
ये भी पढ़ें:- बस 4500 की कीमत पर अपना बना ले Honda की चमचमाती बाईक livo 2023, नई फीचर्स के साथ 90 का माइलेज