National Creators Award 2024 Winner List, यहाँ देखे पूरी लिस्ट! – TaazaTime.com

National Creators Award 2024 Winner List, यहाँ देखे पूरी लिस्ट!

6 Min Read

National Creators Award 2024 Winner List: आज हमारे देश भारत में लगभग लाखो की संख्या में कंटेंट क्रिएटर्स हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अलग अलग तरह का कंटेंट बनाते हैं। जिनमे से कई कंटेंट क्रिएटर्स भारत को आगे बढ़ाने में अपना योगदान भी दे रहे हैं, इसी कारण भारतीय सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मान देने के लिए पहली बार National Creators Awards के कार्यक्रम का आयोजन किया हैं।

आपको बता दें की National Creators Award कार्यक्रम का आयोजन 8 मार्च 2024 को दिल्ली के मंडपम में हुआ था, जहाँ पर 2000 से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स कार्यक्रम में आये थे। National Creator Award के तहत सरकार ने 23 अलग Category बनायीं थी, जिसमे वोटिंग के अनुसार उस केटेगरी का विजेता चुना जाना था। बता दें कि अवार्ड विजेता चुने जाने के लिए सरकार ने 10 से 29 फरवरी तक वोटिंग का प्रोसेस चलाया था।

जिसके बाद National Creators Award में लगभग 1.5 लाख से अधिक Nominations सरकार के पास पहुंची, इसके बाद 8 मार्च 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 केटेगरी के Winners को सम्मान के साथ अवार्ड दिया।

National Creators Award 2024 Winner List

National Creators Award 2024 Winner List

भारतीय सरकार ने National Creators Award के पहले साल में 23 केटेगरी बनायीं थी, जिसमे वोटिंग के अनुसार विजेता को चुना गया हैं। National Creators Award में लोकप्रिय कथावाचक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Jaya Kishori को Best Creator For Social Change का अवार्ड प्राप्त हुआ, Best Creator in Food Category में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर Kabita Singh को अवार्ड प्राप्त हुआ। वही Best Creator in Gaming Category का अवार्ड Nischay Malhaan को प्राप्त हुआ।

इसके आलावा नीचे टेबल में हमने पूरी National Creators Award 2024 Winner List के बारे में जानकारी दी हुई हैं।

NameCategory
Jaya KishoriBest Creator for Social Change
Kabita SinghBest Creator in Food Category
Drew HicksBest International Creator
Kamiya JaniFavourite Travel Creator
Ranveer AllahbadiaDisruptor of the Year
RJ RaunacMost Creative Creator-Male
ShraddhaMost Creative Creator (Female)
AridamanBest Micro Creator
NishchayBest Creator in the Gaming Category
Ankit BaiyanpuriaBest Health and Fitness Creator
Naman DeshmukhBest Creator in Education Category
Jahnvi SinghHeritage Fashion Icon
Malhar KalambeSwachhta Ambassador
Gaurav ChaudharyBest Creator in Tech Category
Maithili ThakurCultural Ambassador of The Year
Pankti PandeyFavourite Green Champion
Keerthika GovindasamyBest Storyteller
Aman GuptaCelebrity Creator
National Creators Award 2024 Winner List

National Creators Award क्या हैं?

National Creators Award भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यकर्म हैं जिसमे देश के सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और Influencers को उनके कंटेंट बनाने के लिए सम्मान के साथ अवार्ड दिया जाता हैं। इस कार्यकर्म की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में की हैं, और इस Award का पहला कार्यकर्म 8 मार्च 2024 को हुआ था।

इस Award कार्यकर्म के पहले साल में भारतीय सरकार ने 23 केटेगरी में अलग अलग 23 कंटेंट क्रिएटर को National Creator Award से नवाज़ा है, इसके आलावा पहले वर्ष के कार्यकर्म में सरकार के पास 1.5 लाख से अधिक Nominations इस अवार्ड के लिए आये थे। जिसके बाद ऑनलाइन वोटिंग प्रोसेस के द्वारा 23 केटेगरी के लिए 23 कंटेंट क्रिएटर को अवार्ड के लिए चुना गया।

National Creators Award का उद्देश्य क्या हैं?

National Creators Award कार्यकर्म को भारतीय सरकार ने इसलिए शुरू किया हैं ताकि देश के सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और Social Media Influencers को प्रोत्साहन मिल सके, इसके साथ ही जिन कंटेंट क्रिएटर्स की आज आवाज़ लोगो के बीच में पहुंच रही हैं उन्हें सरकार से सम्मान मिल सके। यही इस National Creators Award का उद्देश्य हैं।

इसके साथ ही हम आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2024 को National Creators Award में ये भी कहा हैं कि ये कार्यकर्म अगले साल 2025 में भी होगा, पर ये कब होगा इसकी जानकारी आपको आगे ही मिलेगी। यानी अगले साल 2025 में भी हमे National Creators Award देखने के लिए मिलने वाले हैं।

उम्मीद हैं कि इस पोस्ट से आपको National Creators Award 2024 Winner List के बारे में डिटेल मिल गयी होगी, इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि सभी लोगो को National Creators Award 2024 Winner List की जानकारी मिल सके।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version