स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं MX Player Web Series Crime के बारे में, हम आपको एक ऐसी लिस्ट देने जा रहे हैं जिसमें MX Player Web Series Crime की अब तक की सबसे ज्यादा पॉपुलर Crime Web Series रहेगी. अगर आपको Crime Web Series देखना पसंद है, तो यह लिस्ट आपको जरूर पसंद आएगी इसमें एक से बढ़कर एक वेब सीरीज का नाम दिया हुआ है. जिसे आप MX Player पर जाकर बड़े ही आराम से देख सकते हैं. यह वेब सीरीज टॉप लिस्ट में आती है और इसकी अच्छी खासी IMDB रेटिंग भी है.
Bhaukal 2: MX Player Web Series Crime
MX Player Web Series Crime वाली लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. इस वेब सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे जैसे कि Mohit Raina और Abhimanyu Singh, जो अपनी बेहतरीन acting से आपको रोमांचित करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे. अगर बात किया जाए इसके लेखन और निर्देशन की तो वह भी अव्वल दर्जे की है. इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया है जतिन मंगल ने. यह वेब सीरीज अब तक की क्राईम थ्रिलर्स में जाती है. आपको यह जरूर देखनी चाहिए.
Nakaab: MX Player Web Series Crime
नकाब एक बेहतरीन क्राईम वेब सीरीज है, जिसमें आपको ईशा गुप्ता, अंकित चक्रवर्ती और गौतम रोडे जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे, इसमें कुल 8 एपिसोड है और इसे आप MX Player पर देख सकते हैं. इस वेब सीरीज की कहानी आपको रोमांचित करेगी. इसके हर दूसरे दृश्य में कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं घटेंगे जो आपको हैरान कर देगी.
Raktanchal 2: MX Player Web Series Crime
Raktanchal क्राईम वेब सीरीज की श्रेणी में अव्वल दर्ज पर आता है, इसमें आपको गणेश स्वास्थ्य क्रांति प्रकाश झा और सौंदर्य शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे. इसे डायरेक्ट किया है रितम श्रीवास्तव जो की एक अच्छे खासे डायरेक्टर माने जाते हैं इस वेब सीरीज के अब तक कुल दो सीजन आ चुके हैं. वहीं इसके कुल 18 एपिसोड है अगर आपको क्राईम वेब सीरीज में थोड़ी भी रुचि है, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए. आपको यह एक अलग स्तर का अनुभव प्रदान करेगा जो आपने पहले कभी नहीं हासिल किया होगा.
Aasharam MX Player Web Series Crime
अगर क्राईम थ्रिलर्स की बात की जाए, तो उनमें अब तक की सबसे बेस्ट थ्रिलर्स में से एक आश्रम वेब सीरीज को भी देना जाता है. क्योंकि इस वेब सीरीज की कहानी को जिस तरीके से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, वह अपने आप में ही अति सराहनीय है.इस वेब सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक दमदार कलाकार जैसे बॉबी देओल इत्यादि देखने को मिलेंगे, जो अपने अभिनय से आपको अपना दीवाना बना देंगे, यह आपको जरूर देखनी चाहिए.
Ek thi Begum 2: MX Player Web Series Crime
एक थी बेगम एक क्राईम ड्रामा है, जिसमें जिसके दो सीजन बन चुके हैं, इसमें आपको अति रोमांचित करने वाली कहानी और बेहतरीन लेखन के साथ उत्तम निर्देशन देखने को मिलेगा, जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे, कि आखिर मैंने पहले क्यों नहीं देखा. वहीं अगर इसके एक्टिंग पर एक नजर डाला जाए, तो इसमें एक से बढ़कर एक कलाकार आपको देखने को मिलेंगे. वह अपनी बेहतरीन अभिनय से आपको अपना दीवाना बना देंगे. अगर आपको क्राईम वेब सीरीज पसंद आती है, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए.
सिनेमा और मनोरंजन से संबंधित ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म taazatime.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!