राजा वेंकट के द्वारा सनसनीखेज खुलासा 2011 के विश्व कप में MS Dhoni ने खुद रोहित शर्मा को किया था बाहर, ये थी बड़ी कारण  – TaazaTime.com

राजा वेंकट के द्वारा सनसनीखेज खुलासा 2011 के विश्व कप में MS Dhoni ने खुद रोहित शर्मा को किया था बाहर, ये थी बड़ी कारण 

3 Min Read
2011 के विश्व कप में MS Dhoni ने खुद रोहित शर्मा को किया था बाहर

MS Dhoni dropped Rohit Sharma: राजा वेंकट के द्वारा सनसनीखेज खुलासा पूर्व भारतीय सिलेक्ट राजा वेंकट ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से जुड़े एक राज्य से पर्दा उठाया है। उन्होंने साल 2011 में खेले गए विश्व कप के में रोहित शर्मा को लेकर दावा किया है की 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा स्क्वाड के टीम के हिस्सा नहीं थे इसका कारण तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पीयूष चावला को रोहित शर्मा की जगह चुन था।  

2011 के विश्व कप में MS Dhoni ने खुद रोहित शर्मा को किया था बाहर

MS Dhoni dropped Rohit Sharma: पीयूष चावला को चाहते थे रोहित की जगह पर 

राजा वेंकट सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि रोहित को टीम में लेने के लिए हेड कोच गैरी कर्स्टन ने रोहित शर्मा को टीम में लेने के लिए तैयार थे। लेकिन जब MS Dhoni ने उसके सामने अपनी मांग रखी तो कोच भी धोनी का समर्थनन पर तैयार हो गए। इस तरह रोहित शर्मा 2011 के विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जब रोहित शर्मा 2011 के विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए तो सभी फैंस हैरान हो गए। क्योंकि विश्व कप से पहले रोहित शर्मा वनडे टीम का हिस्सा थे। और काफी अच्छा प्रदर्शन दिख रहे थे। 

राज वेंकट ने एक इंटरव्यू के दौरान 2011 के विश्व कप में रोहित शर्मा को नहीं चुने जाने की पूरी बात का खुलासा किया है उन्होंने कहा कि जब पैनल टीम चुन्नकने के लिए बैठा तो 1 से लेकर 14 तक सभी खिलाड़ियों को स्वीकार कर लिया गया था। 15वें प्लेयर के रूप में हमने रोहित शर्मा को शामिल करने का प्रस्ताव दिया था। हेड कोच गैरी कर्स्टन को भी लगा था की यह सबसे बढ़िया चुनाव है। लेकिन इसी बीच कप्तान MS Dhoni ने बदलाव की मांग कर बैठे वह रोहित की जगह पीयूष चावला को चाहते थे। धोनी की इस मांग पर कोच पलट गए और धोनी की मांग पर राजी हो गए। 

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट करियर 

बता दें कि रोहित शर्मा वर्तमान में इंडिया टीम के कप्तान है। इसके साथ ही वह इंडिया टीम के ओपनर बल्लेबाज है। उसके वनडे क्रिकेट मैं तीन दोहरे शतक शामिल हैं। रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 244 मैच खेले हैं। जिनमें 48.69 की औसत से 9837 रन ठोक चुके हैं। साथ ही रोहित के बल्ले से 30 शतक और 48 अर्ध शतक निकल चुके हैं।  

ये भी पढ़ें:- 5 ऐसे खिलाड़ी जिसका Team India में वापसी मुश्किल, इस वजह से ले सकते हैं संन्यास 

ये भी पढ़ें:- CEAT Cricket Award: रोहित शर्मा अपने हाथों से शुभम गिल को दिया क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवार्ड, देखें वीडियो 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version