Most Searched Web Series OTT: इस साल इन वेब सीरीज ने अपना जलवा कायम रखा !

By Sarvesh Giri

Published On:

Follow Us
Most Searched Web Series

Most Searched Web Series 2023: हमारे एक और बेहतर आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वेब सीरीज (Most Searched Web Series 2023) के बारे में. इस साल हमने एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज देखा. इस साल हमें शाहिद कपूर से लेकर विजय वर्मा तक सबके बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिले हैं. इन वेब सीरीज में हमें सस्पेंस, क्राइम, थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर हिस्टॉरिकल ड्रामा इत्यादि पर आधारित वेब सीरीज देखने को मिला है.यह साल मनोरंजन का पूरा पैकेज अपने साथ लेकर आया था.

Most Searched Web Series
Most Searched Web Series

इस साल गूगल (Most Searched Web Series 2023) पर भी ढेर सारे वेब सीरीज को सर्च किया गया. हम आपके समक्ष किन्हीं पांच वेब सीरीज को रख रहे हैं, जो गूगल पर सबसे अत्यधिक सर्च किए गए हैं. आज के दौर में लोग बाहर जाना पसंद ना करके घर पर ही नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर मनोरंजन करना पसंद करते हैं. लोग आजकल वेब सीरीज को बड़े चाव से देखा करते हैं. यही कारण है कि लोग नए-नए वेब सीरीज के बारे में जानकारी भी इकट्ठा करते हैं. लोग इन जानकारी को गूगल के माध्यम से इकट्ठा करते हैं. चलिए एक-एक करके इन वेब सीरीज पर नजर डालते हैं.

Most Searched Web Series 2023

Web SeriesIMDb Rating
Farzi 8.4
Asur8.5
Scam 2003 8
Guns & Gulaabs7.7
Taaza Khabar8.1
Most Searched Web Series 2023

Farzi 

यह एक बेहतरीन वेब सीरीज है. इस साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज में इस वेब सीरीज का भी नाम है. इस वेब सीरीज में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल जाएंगे. वेब सीरीज में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाई है. वहीं बॉलीवुड के प्रयोग धर्मी अभिनेता के के मेनन भी इस वेब सीरीज में एक बेहतरीन रोल को अदा करते हुए दिखते हैं. दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति भी इस वेब सीरीज में पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी. विजय के रोल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. इस वेब सीरीज को इस लिस्ट (Most Searched Web Series 2023) में पहले नंबर पर रखा गया है.

Asur 

https://youtu.be/0ZwyCRhhK60?si=1KVlUqelpIlTz6h1

शायद ही भारत में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो वेब सीरीज असुर टू के बारे में नहीं जानता हो. असुर टू में हमें एक बेहतर कहानी को प्रयोगात्मक तरीके से देखने को मिला. इस वेब सीरीज में हमें बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की एक लंबी चौड़ी लिस्ट देखने को मिलती है. इस लिस्ट में अरशद वारसी और वरुण सोबती जैसे नाम सबसे शीर्ष पर दिखते हैं. वहीं इस सीरीज में बाल कलाकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. सीरीज की विशेषता इसकी कहानी है और कहानी को मनोरंजन परिस्थितियों में लाने के लिए पूर्ण रूप से निर्देशक ने जिम्मेदारी ली है.इस वेब सीरीज को इस लिस्ट (Most Searched Web Series 2023) में पहले दुसरे पर रखा गया है.

Scam 2003 

हर्षद मेहता की कहानी के बाद हमारे सामने हंसल मेहता डायरेक्टर ने एक और बेहतरीन कहानी पेश की है. इस वेब सीरीज का नाम स्कैम 2003 है. इस वेब सीरीज में हमें अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई जाती है. हंसल मेहता एक बेहतरीन डायरेक्टर है. वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी वेब सीरीज लोगों को काफी भा रही है. इस वेब सीरीज को इस लिस्ट (Most Searched Web Series 2023) में तीसरे नंबर पर रखा गया है.

Guns & Gulaabs

गंस एंड गुलाब इस वर्ष सबसे ज्यादा देखे जाने वेब सीरीज में से एक बन चुकी है. इस सीरीज में हमें बॉलीवुड का दिग्गज अभिनेताओं की एक श्रेणी देखने को मिलती है. राजकुमार राव ने इसमें टीपू का किरदार निभाया है. वहीं दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान इसमें पुलिस वाले की भूमिका में नजर आते हैं. प्रयोगात्मक अभिनय के धनी गुलशन देवैया इसमें एक अहम किरदार निभाते हुए दिखते हैं. गुलशन ने इसमें अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. इस वेब सीरीज को इस लिस्ट (Most Searched Web Series 2023) में चौथे नंबर पर रखा गया है.

Taaza Khabar

यूट्यूब की दुनिया से ऊपर उठ Bhuvan Bam बॉलीवुड में भी आ चुके हैं. इन्होंने एक अब तक कई वेब सीरीज में काम किया है. उनकी पिछली वेब सीरीज ताजा खबर लोगों को काफी पसंद आई है. इस वेब सीरीज में भुवन एक सीरियस किरदार में देखते है. उनकी यह वेब सीरीज गूगल में सर्च की जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में भी शामिल है. इस वेब सीरीज को इस लिस्ट (Most Searched Web Series 2023) में पांचवे नंबर पर रखा गया है.

ऐसे ही मनोरंजक खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !

Read More-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment