Mobile Charger Shoes : फोन चार्जिग एक बहुत बड़ी समस्या है लोग फ़ोन तो चार्ज कर लेते है लेकीन जब फ़ोन को ट्रेवल के दौरान चार्ज करना होता है. तब बहुत बडी दिक्कत होती है हमे उसके लिए चार्ज के साथ पॉवर भी होना चाहिए जिस से फ़ोन चार्ज कर सके और कई मामलो में तो पॉवर ना होने से हम फोन को चार्ज ही नहीं कर सकते है .उसके लिए हमे पॉवर बैंक का होना जरुरी है।
पॉवर बैंक भी के कर ट्रेवल करना बहुत लोगो को बोरिंग लगता है. क्योंकि लोग अपनी लाइफ को बिल्कुल सरल और आसान बनाना चाहते है और उसके लिए लोग तरह तरह के तरीके खोजते रहते है, लेकीन क्या होगा जब आपके जूते से फोन चार्ज कर सकते हैं, मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज कर सकें हरियाणा के छात्रों ने तैयार किया है एक ऐसा ही अनोखा गैजेट जिसके बारे में जानने वाले है ।
Mobile Charger Shoes
हरियाणा के फरीदाबाद के एक शहर में स्कूली छात्राओं ने एक ऐसा कमाल का चार्जर तैयार किया है जो लोगो को हैरान कर देने वाला है दरअसल इस छात्रों ने मोबाइल को चार्ज करने वाला जूता बनााय है इस छात्रों का कहना है कि इस जूते से हम मोबाइल और लैपटॉप चार्ज को चार्ज का सकतें है इस स्टूडेंट्स ने 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्रों ने मिलकर ये गैजेट तैयार किया है जिस से लाखो लोगो की हेल्प हो सेक।
अक्सर हम जब भी घर से जब दूर ट्रेवल के लिए निकलते हैं तो सबसे बड़ी समस्या रास्ते में मोबाइल चार्जिंग की होती है. इस समस्या से को ठिकाने लगाने के लिए फरीदाबाद के श्रीराम मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने मिल कर इसका आविष्कार किया है, जिससे जूते से अब करंट पैदा हो सके और फ़ोन चार्ज हो सकें जूते से आप अपना मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज कर सकेंगे ।
Mobile Charger Shoes का आविष्कार
ETV न्यूज से बातचीत के दौरान एक छात्र बलराज ने बताया कि यह आइडिया हमें खुद से आया है उन्होने कहा की हमने ये देखा की लोग बिना फ़ोन के रह नही पाते है आजकल के लोग सब कुछ ध्यान दे रहें है पर ऐसा कुछ भी था जो इस तरह से फ़ोन चार्ज हो सके । तो हमने ये सोचा क्यों नहीं कुछ गैजेट बनाया जाए जो फोन भी चार्ज करें और उससे सेहत भी बना रहें तो हमने एक चार्जिंग जूते का आविष्कार करने की सोचा जिससे लोग पहनकर भी अपना फोन भी चार्ज कर सकतें है।
जूते से मोबाइल चार्ज करने वाला गैजेट कैसे काम करता है?
फरीदाबाद के श्रीराम मॉडर्न स्कूल की 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की तीन छात्राओं ने एक ऐसा जूता बनाया है, जिससे मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज किया जा सकता है। इस जूते में एक विशेष डिवाइस लगी है, जो शरीर के भार से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को बिजली में बदल देती है। इस बिजली का इस्तेमाल फिर मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए किया जाता है।
जूते के तले में एक विशेष प्रकार की एल्यूमिनियम प्लेट लगी होती है। जब व्यक्ति इस जूते में चलता है, तो उसकी गति से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा इस प्लेट में संग्रहित हो जाती है। इस ऊर्जा को फिर एक फिजियो चिप की मदद से बिजली में बदल दिया जाता है। इस बिजली को एक बैटरी में स्टोर किया जाता है। जब मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करने की आवश्यकता होती है, तो बैटरी से बिजली को निकालकर मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज किया जाता है।
जूते की खासियत
- यह जूता शरीर के भार से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा को बिजली में बदल देता है।
- यह जूता मोबाइल और लैपटॉप दोनों को चार्ज कर सकता है।
- यह जूता पहनकर चलने से व्यक्ति को फिट रहने में मदद मिलती है।
जूते की सीमाएं
- यह जूता अभी भी विकास के अधीन है।
- यह जूता अभी तक केवल सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है।
- यह जूता अभी भी महंगा है।
Mobile Charger Shoes Price
दोस्तों इस Mobile Charger Shoes का प्राइस स्टूडेंट्स 800 रूपए के पास पाश बता रहे है क्युकी स्टूडेंस इस प्राइस पे उन्होंने इस Shoes को बनाया हुआ है.