Mission Raniganj Collection Day 12: मिशन रानीगंज ने आज की, इतने करोड़ की कमाई! – TaazaTime.com

Mission Raniganj Collection Day 12: मिशन रानीगंज ने आज की, इतने करोड़ की कमाई!

6 Min Read
Mission Raniganj Collection Day 12

स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Mission Raniganj Collection Day 12  के बारे में, मिशन रानीगंज बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. और उसके बाद लगातार हम अपने आर्टिकल्स के माध्यम से आपको रोज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अपडेट प्रदान कर रहे हैं.

Mission Raniganj Collection Day 12

अगर, हम Mission Raniganj Today Collection (12th Day) के कलेक्शन पर एक नजर डालें, तो देख सकेंगे कि आज 12th दिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह मूवी तकरीबन ₹ 0.5Cr* may earn (as per reports) के आसपास कमा लेगी. हालांकि, अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं किया है. और सुस्त साबित हुई है, लेकिन विशेषज्ञों ने ऐसा कहा है कि शायद इस वीकेंड कुछ कमाई कर सके.अभी तक फिल्म विशेषज्ञ और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को कमाई के आधार पर फ्लॉप करार दी है.

Mission Raniganj Collection Day 12

Day wise collection: Mission Raniganj Collection Day 12

DayIndia Net CollectionChange(+/-)
Day 1 [1st Friday]₹ 2.8 Cr
Day 2 [1st Saturday]₹ 4.8 Cr71.43%
Day 3 [1st Sunday]₹ 5 Cr4.17%
Day 4 [1st Monday]₹ 1.5 Cr-70.00%
Day 5 [1st Tuesday]₹ 1.5 Cr0.00%
Day 6 [1st Wednesday]₹ 1.35 Cr-10.00%
Day 7 [1st Thursday]₹ 1.3 Cr-3.70%
Week 1 Collection₹ 18.25 Cr
Day 8 [2nd Friday]₹ 4.75 Cr265.38%
Day 9 [2nd Saturday]₹ 2.05 Cr-56.84%
Day 10 [2nd Sunday]₹ 2.55 Cr24.39%
Day 11 [2nd Monday]₹ 0.65 Cr * rough data-74.51%
Day 12 [2nd Tuesday]₹0.5 Cr * may earn
Total₹ 28.25 Cr
Mission Raniganj Collection Day 12

Mission Raniganj Collection Day 11

अगर, हम Mission Raniganj Today Collection (11th Day) के कलेक्शन पर एक नजर डालें, तो देख सकेंगे कि आज 11th दिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह मूवी तकरीबन ₹ 1.17 Cr* may earn (as per reports) के आसपास कमा लेगी. हालांकि, अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं किया है. और सुस्त साबित हुई है, लेकिन विशेषज्ञों ने ऐसा कहा है कि शायद इस वीकेंड कुछ कमाई कर सके.अभी तक फिल्म विशेषज्ञ और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को कमाई के आधार पर फ्लॉप करार दी है.

Mission Raniganj Box Office Collection Day-7

सातवें दिन मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. मिशन रानीगंज ने आज केवल 1.30 करोड रुपए कमाई की है, जो कि अपने आप में काफी कम मानी जाती है.

Open Day Collection: Mission Raniganj Collection Day 12

यह फिल्म बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दी गई थी. फिल्म रिलीज से पहले जोरों शोरों से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आपको अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा देखने को मिलेंगे, जो कि अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को लुभाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं. किन्हीं वजहों के यह फिल्म लोगों को उतना पसंद नहीं आ रही है, और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.

और अपने अनुमान के हिसाब से कमा नहीं पाई, पहले दिन फिल्म ने केवल 2.8 करोड रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की. हालांकि, कई फिल्म रिव्यूज ने ऐसा अनुमान लगाया था, कि पहले दिन फिल्म ताबड़तोड़ ओपनिंग कर सकती है, और अच्छी खासी कमाई कर सकती है. लेकिन यह अनुमान पूर्ण रूप से गलत साबित हुआ और पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई.

Second Day Collection: Mission Raniganj Collection Day 12

पहले दिन की निराशाजनक कमाई के बाद लोगों की नजर अब इस फिल्म के दूसरे दिन की कमाई पर थी, लोग ऐसा अनुमान लगा रहे थे कि हो सकता है कि पहले दिन फिल्म ना चल पाई लेकिन दूसरे दिन अवश्य ही फिल्म अच्छा करेगी, क्योंकि उसे दिन शनिवार पड़ता है और लोगों का वीकेंड भी उसी दिन से प्रारंभ होता है. लेकिन फिल्म की दूसरे दिन कमाई की बात करें तो इसने कुल 4.70 करोड़ रुपए के आसपास की ही कमाई की है, जो की एक औसत कमाई मानी जाती है.

Movie Budget: Mission Raniganj Collection Day 10

Mission Raniganj Office Collection की इस श्रेणी में अगर हम रानीगंज मूवी के कुल बजट की बात करें, तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में लगभग ₹120 करोड रुपए खर्च हो गए हैं. जो कि अपने आप में ही एक बड़ी राशि होती है. अब ऐसे में अक्षय कुमार के ऊपर या बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है कि वह इस फिल्म को सिनेमाघर में चलवाए, और ₹120 करोड़ की राशि makers को वापस करके दे नहीं, तो यह फिल्म पूर्ण रूप से flop हो सकती है.

Hit or Flop: Mission Raniganj Collection Day 12

जिस तरीके की निराशाजनक कमाई फिल्म ने अभी तक की है, उस आधार पर फ़िल्म क्रिटिक्स और फिल्म विशेषज्ञ ने इस फिल्म को फ्लॉप कर दी है. हालांकि, अभी भी उम्मीद बाकी है कि शायद दूसरे हफ्ते में यह कुछ कमाल कर सके.

सिनेमा और मनोरंजन से संबंधित ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म taazatime.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version