Mension 24 Series Cast: दोस्तों जब भी एंटरटेनमेंट की बात आती है तो लोग सबसे ज्यादा फ़िल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। फ़िल्में और वेब सीरीज देखकर लोग काफी एंजॉय करते हैं। और अपने खाली समय को आनंद में बनाते हैं। Disney+ हॉटस्टार आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर लाखों दर्शन अपने पसंदीदा फिल्म और वेब सीरीज शो का आनंद लेते हैं।
हाल में ही disney+ हॉटस्टार पर एक हॉरर सीरीज रिलीज हुआ है जो की काफी भयानक और डरावना है इसे कमजोर दिल वाले सही तरीके से नहीं देख पाते हैं यदि आपको भी हॉरर एंड थ्रिलर सीरीज देखना पसंद है तो यह सीरीज आपको जरुर देखना चाहिए दोस्तों मैं यहां पर मेंशन 24 सीरीज की बात कर रहा हूं। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई disney+ हॉटस्टार पर मेंशन 24 सीरीज को लोगों द्वारा खूब ज्यादा प्यार मिल रहा है आज के इस लेख में Mension 24 Series Cast के बारे में जानने वाले हैं।
Mension 24 Series Cast list
मेंशन 24 तेलुगु भाषा में रिलीज हुई एक मिनी हॉरर सीरीज है इसके 6 एपिसोड को रिलीज किया गया है और हर एक एपिसोड कम से कम 30 मिनट के हैं। इस सीरीज को ओम कार ने डायरेक्ट किया है। दोस्तों इस चीज में कई प्रकार की कहानी है जो कि अंत में एक साथ मिल जाती हैं।
आपको बता दूं कि इस सीरीज में लीड रोल में वरलक्ष्मी सारथकुमार, अविका गौर और सत्या राज, बिंदु महादेवी नजर आने वाले हैं वहीं इस फिल्म को 17 अक्टूबर 2023 को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। यह एक हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री कंस्पायरेसी पर आधारित सीरीज है।
सीरीज में हुआ लक्ष्मी अमृता के किरदार में नजर आ रही हैं। इसके साथ सत्य राज कालिदास की किरदार में नजर आ रहे हैं। इन दोनों किरदार के अलावा बिंदु महादेवी और अविका गौर भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।
Varalakshmi Sarathkumar (As Amrutha) |
Sathyaraj ( As Kalidas) |
Avika Gor (As Swapna) |
Bindu mahadevi (As Sultana) |
Archana Jois (As Radhika) |
Sriman |
Rao Ramesh |
Anardeep |
Mension 24 Series Story
इस सीरीज में अमृत नामक एक लड़की अपने गायब हुए पिता को ढूंढ रही है। जिसको आखरी बार उन्होंने एक काफी खतरनाक हवेली में देखा था। इस कहानी में दिखाए गए किरदार के रूप में अमृत क्या अपने पिता को ढूंढ पाएगी या नहीं या फिर उसे हवेली में उसके पिता के साथ क्या-क्या हुआ? इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो आप इस सीरीज को पूरा देख सकते हैं।
यदि आप इस सीरीज को अकेले में देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस प्लान को अभी कैंसिल कर दें क्योंकि इस सीरीज में काफी खतरनाक एवं भयानक सीन को दिखाया गया है जिससे आप डर सकते हैं तो बेहतर होगा कि आप किसी दोस्त या अपने किसी कुलिग के साथ इस सीरीज को जरूर देखे.
Mension 24 Trailer
disney+ हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर आज से 3 हफ्ता पहले इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था अब तक ट्रेलर पर एक मिलियन से ज्यादा का व्यूज मिल चुका है आपको बता दूं कि इस ट्रेलर पर भी लोगों का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि काफी खतरनाक एक्शन और डरावना सीन देखने को मिला है।
ट्रेलर की शुरुआत में खतरनाक सेन के साथ लड़की दिखाई पड़ती है और वह कहती है कि मैं किसी देशद्रोही का बेटी नहीं हूं और वह अपने पिता के गुमनाम अस्तित्व को ढूंढने में लग जाती है पूरा कहानी इसी के इर्द-गिर्द दिखाया गया है।
ALSO READ: Sonam Kapoor New Home : नवरात्रि के मौके पर सोनम नए घर में हुई शिफ्ट, इस जगह पर है एक्ट्रेस का घर