MBSE HSSLC Result 2024 Declared, यहाँ से देखें! कक्षा 12वीं का परिणाम – TaazaTime.com

MBSE HSSLC Result 2024 Declared, यहाँ से देखें! कक्षा 12वीं का परिणाम

6 Min Read
MBSE HSSLC Result

MBSE HSSLC Result: Mizoram Board of School Education (MBSE) के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 21 मई 2024 को जारी कर दिया गया है जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को दिए थे, वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, MBSE HSSLC Result को डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है जिसको फ़ॉलो करके विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Mizoram Board of School Education (MBSE) के द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा 28 फ़रवरी 2024-28 मार्च 2024 तक ली गई थी, जिसमें शामिल हुए विद्यार्थियों को अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन अब विद्यार्थियों का इंतज़ार ख़त्म हुआ और वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। इस वर्ष 2024 में Mizoram Board of School Education (MBSE) के द्वारा ली जाने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिज़ल्ट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 78.04 है जिसमें साइंस में 72.69%,कला में 79.71% और कॉमर्स में 79.69% है।

MBSE HSSLC Result को जारी करने के साथ ही साथ साइंस, कला और कॉमर्स के क्षेत्र में टॉप करने वाले बच्चों के बारे में भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, इस परीक्षा में कुल लगभग 11,800 से भी ज़्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल लगभग 9200 से ज़्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं, जिन्हें अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार था लेकिन अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

MBSE HSSLC 2024 Topper’s List in Science, Arts & Commerce Stream

MBSE HSSLC Result 2024 के टॉपर की सूची निम्नलिखित है:-

MBSE HSSLC Topper’s List in Science Stream

1stLalramdina Ratle477/500
2ndLalremruata Ratle448/500
3rdMd Aatif Nazir477/500

MBSE HSSLC Topper’s List in Arts Stream

1stLinden Lalremruatpuia471/500
2ndVungnemkim Khuptong468/500
3rdRody Lalrotluangi458/500

MBSE HSSLC Topper’s List in Commerce Stream

1st David Lalhminghlua 460/500
2ndAmram Laihnei Hlychho 454/500
3rdVansangkimi 437/500

ऊपर दिए गए टेबल के माध्यम से साइंस, कला और कॉमर्स के क्षेत्र में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के बारे में बताया गया है और उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंक के बारे में भी जानकारी दी गई है, इस परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों ने बताया है कि उन्होंने लगातार प्रेक्टिस किया है और सिलेबस को पूरा करके, पुराने प्रश्न पत्रों के माध्यम से अपनी तैयारी जारी रखें थे और परीक्षा से पहले पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके अपने परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जिसकी वजह से आज उनका नाम टॉपर की लिस्ट में दर्ज किया गया है।

How to Check MBSE HSSLC Result

MBSE HSSLC कक्षा 12वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो भी विद्यार्थी इस परीक्षा को दिए थे, वे अपना रिज़ल्ट निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Mizoram Board of School Education (MBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिये गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब यहाँ पर दिए गए MBSE HSSLC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- इसके बाद माँगी गई सभी सूचनाएँ जैसे की रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि को डालकर, Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step5:-अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख ले।

OR

विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट SMS के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं, SMS के द्वारा रिज़ल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

Step1:- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के मैसेज के फोल्डर में जाएँ।

Step2:- अब यहाँ पर MBSE12<Roll No> Type करें।

Step3:- अब इस SMS को 5676750 पर भेज दें।

Step4:- अब बोर्ड के द्वारा आपका रिज़ल्ट SMS पर भेज दिया जाएगा।

OR

विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट Digilocker के द्वारा भी देख सकते हैं जिसमें विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल ID, जन्मतिथि, आधार कार्ड नंबर, सीट नंबर, रोल नंबर आदि की आवश्यकता होगी और माँगी गई सभी सूचनाएँ डालकर विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट Digilocker की सहायता से आसानी से देख सकते हैं।

ऊपर बताया गया तरीक़े से विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, इस रिज़ल्ट में विद्यार्थी का नाम, विद्यार्थी का रोल नम्बर, सभी विषयों में मिले अंक, परीक्षा पास करने का वर्ष, परीक्षा में मिला प्रतिशत, ग्रेड, डिविज़न आदि से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है, जिसका प्रयोग भविष्य में अलग-अलग जगहों पर किया जा सकता है, कई बार सरकारी नौकरी के समय भी कक्षा 12 के रिज़ल्ट का प्रयोग महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में किया जाता है। अपना रिज़ल्ट को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक (mbse.edu.in) पर क्लिक करें।

इसे भी देखें:-

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version