सिर्फ ₹45,000 में Maruti 800 Car को बना डाला Rolls Royce में, देखे पूरी वीडियो – TaazaTime.com

सिर्फ ₹45,000 में Maruti 800 Car को बना डाला Rolls Royce में, देखे पूरी वीडियो

4 Min Read

Maruti 800 to Rolls Royce: ऑटोमोबाइल के जगत में हर महीने कोई न कोई कंपनी अपनी नई Car जरूर लांच करती हैं, जिसका इंतज़ार अक्सर सभी लोगो को रहता हैं। आज इसी ऑटोमोबाइल के जगत से एक ऐसी खबर आ रही हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। यह खबर कुछ ऐसी हैं कि आपको इसपर हो सकता हैं कि भरोसा भी ना हो, पर यह एक सच्ची खबर हैं।

इस खबर के अनुसार भारत के केरला राज्य में रहने वाले एक Teenager ने सिर्फ ₹45,000 में पहले आने वाली मारुती कंपनी की Maruti 800 Car को मॉडिफाई करके उसे Luxury गाडी Rolls Royce में बदल दिया हैं। पहले के दशक में Maruti 800 Car सभी भारतीयों की सबसे मनपसंदीदा गाडी होती थी, पर आज कल कोई भी इसे नहीं पूछता।

पर इस केरला के रहने वाले लड़के ने गज़ब काम करके ही दिखाया हैं, तो चलिए देखते हैं इसकी वीडियो जिसमे कैसे इन्होने मारुती गाडी को Rolls Royce में बदल दिया।

Maruti 800 Car को बना डाला Rolls Royce में

केरला के रहने वाले Hadif ने Maruti 800 कार को Rolls Royce गाडी में मॉडिफाई किया हैं, जिसके लिए इन्हे कुल 45,000 रुपए की लागत आई हैं। YouTube पर एक ‘Tricks Tube by Fazil Basheer’ नाम का YouTube Channel हैं, जिसपर Hadif की वीडियो अपलोड की गयी हैं।

जिसमे उन्होंने बताया हैं कि कैसे Maruti 800 Car को उन्होंने Rolls Royce गाडी में तब्दील कर दिया हैं। वीडियो में Hadif यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि उन्हें Automobiles से बहुत ज्यादा प्यार हैं, और उन्हें छोटी गाड़ियों को Luxury कारों में तब्दील करना बहुत पसंद हैं।

वीडियो पर आ चुके हैं इतने Views

YouTube पर Hadif की यह मॉडिफिकेशन वाली वीडियो ‘Tricks Tube’ YouTube Channel पर अपलोड की गई हैं, जिसे अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देख लिया हैं और Hadif की वीडियो देखने के बाद YouTube Comment के जरिये ज्यादा तर लोग Hadif की तारीफ़ करते हुए नज़र आ रहे हैं।

इसके साथ ही YouTube के आलावा भी लोग यह Maruti 800 to Rolls Royce की वीडियो को अन्य सोशल मीडिया platforms पर भी शेयर कर रहे हैं, जिसे हर कोई पसंद कर रहा हैं।

इस तरह Maruti कार को बदला Rolls Royce में

YouTube वीडियो में Hadif ने बताया कि उन्होंने Maruti 800 to Rolls Royce में बदलने के लिए Metal Sheets, Welding Work और अलग-अलग तरह के कार कंपोनेंट्स का इस्तमाल करके ही गाडी को Rolls Royce में मॉडिफाई किया हैं।

जिसमे वह आगे बताते हैं कि उन्होंने Maruti 800 गाडी का इंटीरियर, एक्सटेरियर को बदलने के लिए पहले काम करना शुरू किया, फिर उसके बाद उन्होंने गाडी को Rolls Royce की जैसी लुक देने के लिए काम शुरू कर दिया और इस पुरे प्रोसेस में उनका कुल 45,000 रुपए तक का खर्चा आया।

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि Hadif ने इससे पहले एक Jeep Project पर काम किया था, जिसमे उन्होंने एक Motercycle के इंजन को मॉडिफाई किया था।

हम आशा करते हैं कि इस लेख की मदद से आपको Maruti 800 to Rolls Royce की जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को आगे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी इस गजब खबर की जानकारी हो सके।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version