Manoj Bajpayee Top 5 Movies जिसे देखकर आप भी कहेंगे यह बवाल चीज है गुरु!

Sarvesh Giri
5 Min Read
Manoj Bajpayee Top 5 Movies

स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेई के Manoj Bajpayee Top 5 Movies के बारे में, हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी लिस्ट प्रदान करेंगे जिसमें कुल Manoj Bajpayee Top 5 Movies होंगी और यह फिल्में मनोज बाजपेई के जीवन की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में जानी जाती हैं
इन फिल्मों के लिए उन्हें ढेर सारे अवार्ड मिले हैं इन सारी फिल्मों को cult classic कहा गया है और एक-एक फिल्म को critics के तरफ से बड़े ही सकारात्मक रिव्यूज मिले हैं यह ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यह क्या बवाल चीज देख लिया गुरु काश मैं यह पहले देखा होता, तो चलिए एक-एक करके शुरू करता है.

Gangs of Wasseypur: Manoj Bajpayee Top 5 Movies

Manoj Bajpayee Top 5 Movies
Manoj Bajpayee Top 5 Movies

Manoj Bajpayee Top 5 Movies लिस्ट में पहला नाम आता है फिल्म Gangs of Wasseypur यह एक दमदार फिल्म है जिसको अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे प्रयोगात्मक निर्देशक में से एक माने जाते हैं अनुराग और मनोज बाजपेई पहले भी साथ काम कर चुके हैं फिल्म Gangs of Wasseypur में मनोज बाजपेई आपको सरदार खान नामक कैरेक्टर को निभाते हुए दिखेंगे इस कैरेक्टर में मनोज बाजपेई ने अपनी दमदार अभिनव से जान फूंक दी है और इसे देखने के बाद आप कहेंगे यह कुछ अलग था.

Shool: Manoj Bajpayee Top 5 Movies

Manoj Bajpayee Top 5 Movies
Manoj Bajpayee Top 5 Movies

यह फिल्म हमारे Manoj BajpayeeTop 5 Movies की लिस्ट में दूसरे नंबर पे आती है इस फिल्म स्कूल में मनोज बाजपेई एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाते हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हुआ दिखाई देता है मनोज बाजपेई इस फिल्म में एक ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका को बड़े ही सहज तरीके से निभाते हुए देखते हैं यह उस वर्ष की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक थी एवं इस फिल्म के लिए मनोज बाजपेई को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए

Satya: Manoj Bajpayee Top 5 Movies

Manoj Bajpayee Top 5 Movies
Manoj Bajpayee Top 5 Movies

यह फिल्म हमारे Manoj Bajpayee Top 5 Movies की लिस्ट में तीसरे स्थान पे आती है, Satya movie में मनोज बाजपेई ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था बॉलीवुड के सबसे दिग्गज निर्देशक जो अपने दौर में टॉप पर हुआ करते थे राम गोपाल वर्मा जी ने, इस फिल्म में मनोज बाजपेई भीगु महत्रे नामक गैंगस्टर की भूमिका निभाते हैं जब मनोज बाजपेई ने यह फिल्म की थी तो रातों-रात इस फिल्म के रिलीज के बाद ही उन्हें बॉलीवुड में एक नया पहचान मिल गया था और उसके बाद से उन्हें एक के बाद एक दमदार फिल्में ऑफर होने लगी थी.

Aks: Manoj Bajpayee Top 5 Movies

Manoj Bajpayee Top 5 Movies
Manoj Bajpayee Top 5 Movies

यह फिल्म हमारे Manoj BajpayeeTop 5 Movies की लिस्ट में चौथे स्थान पे आती है, इस फिल्म में मनोज बाजपेई अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं मनोज बाजपेई इस फिल्म में एक मानसिक रूप से विकृत क्रिमिनल का किरदार निभाते हुए दिखते हैं जो अजीबोगरीब तरीके से लोगों की हत्याएं करता है और अमिताभ बच्चन एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए दिखते हैं इस फिल्म को इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है कि इसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा.

Gali Guleiyan: Manoj BajpayeeTop 5 Movies

Manoj Bajpayee Top 5 Movies
Manoj Bajpayee Top 5 Movies

यह फिल्म हमारे Manoj Bajpayee Top 5 Movies की लिस्ट में पांचवे स्थान पे आती है, फिल्म गाली गुड़िया में मनोज बाजपेई ने एक ऐसे व्यक्ति के किरदार को निभाया है जो अपने पड़ोस में रह रहे एक बच्चे को शारीरिक प्रताड़ना से बनाने की बचाने के लिए हर हथकंडे को अपनाता है और ऐसा करते समय व्यक्ति के साथ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं घटती हैं कि वह मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है मनोज बाजपेई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ गया था.

मनोरंजन की दुनिया से संबंधित ढेर सारे ताजा खबरों को सटिकतम तरीके से पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ प्लेटफार्म taazatime.com के साथ अवश्य जुड़े धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment